
सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
हरियाणा की पानीपत निवासी एक शिक्षिका ने एक गिफ्ट दुकानदार से करनाल के मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद वह अपने माता-पिता संग मिलकर पति से ही एक करोड़ रुपये की मांग कर रही है। इसके अलावा मकान भी मायके पक्ष के नाम कराने का दबाव बना रही है। पीड़ित ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत तहसील कैंप थाना पुलिस को दी है।
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि उसकी तहसील कैंप में ही गिफ्ट शॉप है। उसने तहसील कैंप की निवासी युवती से 8 जुलाई 2022 को जटा ज्वाला मां लाल मंदिर (करनाल) में शादी की थी। शादी के बाद महिला और वह अपने-अपने घर चले गए। 13 नवंबर 2022 को दोनों के परिवार को शादी के बारे पता चला तो उन्होंने आहुजा स्वीट्स में रोका कर दिया। रोका होने के दो दिन बाद लड़की पक्ष ने रोका तोड़ दिया। उन्होंने कारण पूछा तो युवती और उसके पिता ने कहा कि वह शादी तभी करेंगे, जब वह एक करोड़ रुपये और मकान उनके नाम करेंगे। उन्होंने झूठे केस में भी फंसाने की धमकी दी। 15 नवंबर 2022 को युवती के पिता और माता दोनों आए और जान से मारने की धमकी देने लगे।
दुकान पर आकर दी शादी के दस्तावेज फाड़ने की धमकी
पीड़ित युवक ने बताया कि युवती के माता-पिता ने करनाल में हुई शादी के दस्तावेज फाड़ने का उस पर दबाव बनाया गया। दुकान पर आकर धमकी दी कि वह युवती से दूर रहे, वह पास आया तो जान से मार देंगे। वह दुकान बंद कर घर आ गया। युवती और उसके माता-पिता ने घर आकर भी उसे धमकी दी और रुपयों की मांग की। जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है।
10 साल से रिलेशनशिप में थे
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी युवती से पहचान करीब 10 साल पहले हुई थी। वह उसी दिन से रिलेशनशिप में है। पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। पत्नी उच्च और वह मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है। शादी के बाद पत्नी उससे रिश्ता तोड़ना चाहती है, इसलिए वह रुपयों का दबाव बना रही है।
पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, मामले की जांच शुरू कर दी है, जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। – इंस्पेक्टर फूल सिंह, तहसील कैंप थाना प्रभारी।