पानीपत. हरियाणा के पानीपत में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पानीपत में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों का मानों पानीपत पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. ताजा मामला पानीपत के किशनपुरा रोड का है, जहां पेट्रोल पंप के साथ ICICI बैंक के एटीएम को बदमाश कैश समेत उखाड़ कर ले गए. बदमाशों ने इसी एटीएम को 5 माह पहले भी निशाना बनाया था. उस दौरान मशीन में 17 लाख रुपए थे.
जानकारी देते हुए चौकीदार नरेश ने बताया कि सुबह 3:32 बजे मैंने ठंड से बचने के लिए नजदीक ही आग जलाई हुई थी. इसी दौरान मेरी नजर एटीएम बूथ पर पड़ी, जहां देखा कि एक गाड़ी को बैक कर एटीएम की तरफ लगाया हुआ था. मैं तुरंत दौड़कर साथी चौकीदार नरेश पाल के पास पहुंचा और उसके पास फोन था. उसने पुलिस को कॉल की. साथ ही हम दोनों नजदीक ही 30 मीटर दूर स्थित कृष्णपुरा चौकी में पहुंचे. पुलिस के साथ हम मौके पर पहुंचे तो तब तक बदमाश एटीएम ले जा चुके थे.
एटीएम को उखाड़कर ले जाने की वारदात 18 सितंबर 2022 के बाद फिर से इसी ATM को निशाना बनाए जाने पर कही न कही नजदीक ही कृष्णपुरा चौकी पुलिस समेत गश्त करने वाले राइडर पर फिर से बड़े सवाल उठ रहे हैं. सूचना मिलने पर CIA, DSP, सेक्टर 29 थाना पुलिस समेत पुलिस दलबल रात को ही मौके पर पहुंचा. पुलिस ने फिर से पड़ोसी जिलों को अलर्ट कर इस मामले में मदद मांगी है. अभी पिछली वारदात भी अनट्रेस है.
आपके शहर से (पानीपत)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 13:53 IST