‘चुनाव जीता तो हेलीकॉप्टर से बारात लाउंगा’, दूल्हे ने पूरा किया दुल्हन से किया वादा, उड़नखटोले में दोस्त भी उड़े


गोहाना. हेलीकाप्टर से दूल्हे के जाने या फिर हेलीकॉप्टर में बैठकर दुल्हन के आने की खबरें आपने कई बार देखी, सुनी और पढ़ी होगी लेकिन हेलीकॉप्टर वाली ये बारात और शादी कुछ मायनों में खास और अलग है. इस शादी में दुल्हा के साथ-साथ बाराती भी हेलीकॉप्टर से गए क्योंकि चुनाव लड़ने से पहले वर ने घोषणा की थी कि अगर वो जीतता है तो अपनी दुल्हिनिया को लाने हेलीकॉप्टर से ही जाएगा.

हेलीकॉप्टर वाली ये बारात हरियाणा से गई. सोनीपत के गोहाना में पड़ने वाला गांव आंवली में पांच बाराती हेलीकॉप्टर से बारात गए. रोहतक के गांव रिठाल के नवनियुक्त सरपंच मोहित ने अपनी शादी में दुल्हन हेलीकाप्टर में लाने और अपने साथियों को भी हेलीकॉप्टर से बारात में लाने का वायदा किया था जिसके बाद गोहाना के आंवली में पांच बारातियों को एक हेलीकॉप्टर लेने पहुंचा.

दरअसल रोहतक जिले के गांव रिठाल के रहने वाले मोहित ने अपनी पत्नी और अपने दोस्तों को वायदा किया था कि उसकी बारात हेलीकाप्टर में जाएगी अगर वह गांव सरपंच का चुनाव जीत जाता है तो. मोहित ने पिछले साल नवंबर में हुए सरपंच के चुनाव में जीत हासिल की. मोहित ने सरपंच बनने के बाद यह वादा निभाया. गांव आंवली में हेलीकाप्टर बारातियों को लेने पहुंचा तो गांव वालो की काफी भीड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी. इसके लिए पुलिस का भी सुरक्षा इंतजाम किया हुआ था. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उन्होंने नजदीक से हेलीकॉप्टर कभी नहीं देखा था.

आपके शहर से (सोनीपत)

हेलीकाप्टर में सरपंच की शादी में बारात में जाने वाले उसके साथियों ने कहा कि गांव रिठाल से मोहित ने अपनी होने वाली पत्नी को वायदा किया था कि अगर वह सरपंच का चुनाव जीत गया तो वह उसे हेलीकाप्टर में ले कर आएगा. जब उसने हमारे सामने यह बात बताई तो हमने भी उसे कहा हम भी बारात में हेलीकॉप्टर से ही जाएंगे तो हमको भी वायदा किया था कि आप सभी को बारात में हेलीकॉप्टर से ले जायेंगे और आज उसने जो वायदा किया उसने निभाया है. वो बी बारात में हेलीकॉप्टर में जा रहे हैं जो कि काफी अच्छा अनुभव होगा और यादगार भी रहेगा.

ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हमने नजदीक से कभी हेलीकॉप्टर नहीं देखा था यह बारात में ले जाने के लिए आया हुआ है. इस बारात की पूरी इलाके में चर्चा होती रही.

Tags: Helicopter



Source link