यमुनानगर. हरियाणा के युमनानगर के साढोरा के गांव सरावां में गौचरांद और पंचायती भूमि की निशानदेही को लेकर कई दिनों से चल रहा तनाव हाथापाई में तब्दील हो गया. बीडीपीओ कार्यालय में दोनों पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हो गई. हाथापाई का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है. विवाद उस वक्त तूल पकड़ गया जब निशानदेही रोके जाने के विरोध में सरावां के कुछ ग्रामीण धरना देने के लिए बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे.
इसी दौरान दूसरे पक्ष के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते निशानदेही को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. बहस हाथापाई पर उतरते भी देर नहीं लगी और दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. इसके बाद बीडीपीओ शाम लाल शर्मा व एसएचओ धर्मपाल की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बैठक भी हुई.
बीडीपीओ शाम लाल शर्मा ने बताया कि यह सरावा गांव में निशानदेही को लेकर विवाद है. एक पक्ष कह रहा है कि उसके मुताबिक निशानदेही शुरू की जाए और दूसरा पक्ष कह रहा है कि उसके मुताबिक निशानदेही हो. हमने यह फैसला लिया है कि बुधवार को दोनों तरफ से निशानदेही शुरू की जाएगी. हमने सभी को यही कहा है कि यह सरकारी जमीन है. इसे लेकर कोई अपना निजी मुद्दा ना बनाएं.
आपके शहर से (यमुनानगर)
एसएचओ सढौरा पुलिस धर्मपाल की मानें तो यह पैमाइश कई दिनों से चल रही थी मगर बीच में रोक दी गई. एक पक्ष का कहना था कि पैमाइश दोनों तरफ से होनी चाहिए आज भी बीडीपीओ दफ्तर में दोनों पक्ष इकट्ठे हुए थे. दोनों पक्षों को समझाया गया है कि बुधवार को दोनों तरफ से पैमाइश शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान थोड़ी सी धक्का-मुक्की भी हुई है. हमारे पास अगर कोई शिकायत आई तो उस शिकायत के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को होने वाली पैमाइश के दौरान मौके पर पुलिस की सुरक्षा होगी या नहीं इस संबंध में अगर हमारे पास कोई लिखित में निर्देश आएंगे तो निश्चित तौर पर पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Yamunanagar crime news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 06:34 IST