जुनैद और नास‍िर केस: मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने को हिंदू समाज पर केस दर्ज कर रही राजस्थान सरकार- VHP


राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के जुनैद और नासिर का अपहरण कर मारपीट के बाद हर‍ियाणा में जिंदा जलाकर के मामले राजस्‍थान पुल‍िस ने बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर समेत अन्‍य लोगों को आरोपी बनाया है. इसको लेकर बुधवार को मोनू मानेसर और अन्य 4 आरोपियों के समर्थन में हरियाणा के मेवात में ‘हिंदू महापंचायत’ बुलाई गई. इस महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा क‍ि मोनू मानेसर पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और बिना जांच के आरोप लगाए गए हैं? राजस्थान पुलिस की एफआईआर में विरोधाभास हैं. सुबह 6 बजे फ‍िरोजपुर में कोई चाय पीने वाला व्यक्ति कैसे पहचान रहा है कि वे कौन लोग हैं? कॉमन बात यह थी कि वह बजरंग दल के सदस्य हैं. हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए यह किया है.

सुरेंद्र जैन ने कहा क‍ि राजस्थान की पुलिस हत्यारी है. इस मामले में आरोपी श्रीकांत पंडित के बच्चे की हत्या कर चुकी है और हम यह जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये रक्षक हैं, अभी तक इन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. हथियार हाथ में लेकर फोटो खिंचवाने में क्या केस है? केस दर्ज कर रहे हैं जो व्यक्ति वहां पर था ही नहीं.

उन्‍होंने कहा क‍ि हिंदू समाज पर केस दर्ज कर मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने की कोशिश है. राजस्थान सरकार अपनी पुलिस को गलत काम करने को कह रही है. पुलिस 3-3 बजे लोगों को परेशान कर रही है. मार रही है पीट रही है. हमारी कोई बातचीत नहीं हुई( मोनू मानेसर से), आप भी ढूंढने की कोशिश ना करें.

VHP की महापंचायत के मंच से महंत राधाशरण ने कहा क‍ि गौ तस्करों को मुक्त किया जाए, राजस्थान सरकार मोनू मानेसर और अन्य के खिलाफ दर्ज मुक़दमा वापस ले. सनातम धर्म के खिलाफ काम कर कहे हैं. ये हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा. जो राम का नहीं है वो किसी काम का नहीं है.

Tags: Haryana news, Mahapanchayat, Mewat news, VHP



Source link