दरिंदगी के बाद बच्ची की हत्या, घर के सामने खेल रही मासूम को ले गया था आरोपी पड़ोसी


हिसार. हरियाणा के हिसार में घर के सामने से गायब हुई आठ वर्षीय बच्ची की दरिंदगी के बाद पड़ोसी युवक ने ही पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी ने पुलिस के सामने दुष्कर्म की बात को कबूल कर लिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर बच्ची को ले जाने वाले आरोपी का पता लगाया था, जिसके बाद बच्ची को ब्लू बर्ड झील के पास रविवार शाम साढ़े छह बजे कूड़े के ढेर से बरामद किया. इस बच्ची की 10 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी थाना में दर्ज करवाई गई थी. पुलिस  ने बच्ची के परिजनों  को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

दरिंदे को फांसी पर टंगे हुए देखना चाहती हुं- बच्ची की मां

बच्ची की मां ने बताया कि वे करीब नौ महीने पहले हिसार में रोजी रोटी कमाने के लिए नेपाल से आए थे. पता नहीं था उसकी आठ वर्षीय बच्ची के साथ ऐसी घटना घट जाएगी. उसकी बच्ची को यहां स्कूल में नहीं लगवाया था. अब सिर्फ ट्यूशन पर जाती थी, शुक्रवार शाम को बच्ची घर के सामने उनके पालतु कुत्ते के साथ खेल रही थी. कुत्ता तो घर में आ गया था, लेकिन उसकी बेटी घर नहीं आई. सीसीटीवी में दिखा है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसकी बेटी को हाथ पकड़कर जल्दी-जल्दी वहां से लेकर जा रहा था. मैं अपनी बच्ची के हत्यारे को फांसी पर टंगे हुए देखना चाहती हूं.

सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी के जरिये की. पुलिस ने बच्ची के घर के आसपास की फुटेज खंगाली, जिसमें दिखा कि एक युवक बच्ची को घर के सामने से हाथ पकड़कर करीब 6.30 मिनट पर ले जा रहा हैं. इसके बाद पुलिस ने आगे की फुटेज निकलवाई तो दिखा कि 6 बजकर 49 मिनट पर कालोनी की दीवार फांदकर बच्ची को ब्लू बर्ड झील की तरफ एक युवक बच्ची को तालाब की तरफ लेकर जा रहा था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी की पहचान कर उसे राउंडअप किया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया.

नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए नेपाली समाज के लोग

नेपाली समाज के लोग देर रात नागरिक अस्पताल में जुटे रहे. समाज के लोगों ने आरोपी को सीधे फांसी की सजा करने की मांग की. इन्होंने कहा कि जब तक आरोपी को सजा नहीं होगी. कोई भी यहां से नहीं जाएगा. नेपाली समुदाय से महिलाओं समेत कई करीब 100 की संख्या में लोग अस्पताल में एकत्रित हुए. इंस्पेक्टर कप्तान सिंह, प्रभारी, सिटी थाना, हिसार ने बताया कि बच्ची के माथे पर पत्थर से वार किए हुए थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Tags: Brutal rape, Haryana police, Hisar news



Source link