दिल्ली-NCR के फेमस सूरजकुंड मेले की हुई शुरुआत, पार्किंग स्लॉट से लेकर टिकट बुकिंग तक जान लें सबकुछ


हाइलाइट्स

फरीदाबाद में आयोजित होने वाला सूरजकुंड क्राफ्ट मेला विश्व प्रसिद्ध है.
शंघाई सहयोग संगठन भी इस बार सूरजकुंड मेला में शामिल होगा.

Surajkund Crafts Mela 2023: दिल्ली-NCR से जुड़े फरीदाबाद में 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का 03 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजन होने जा रहा है. आयोजन में इस बार ‘थीम स्टेट’ के तौर पर शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization ) शिरकत करने जा रहा है. इस विश्वस्तर के आयोजन को लेकर आम लोगो में भी खासी दिलचस्पी रहती है. इस बार आयोजन के दौरान चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्की, कंबोडिया, यूएई समेत 40 देशों के शामिल होने की संभावना है.

फरीदाबाद में आयोजित होने वाले इस सूरजकुंड मेले में विजिट करने की आप भी अगर प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ बातें जानना बेहद जरूरी हैं, जिससे आपकी की ये विजिट यादगार होने के साथ ही आरामदायक भी हो सके. विजिटर्स के लिए मेला सुबह 10.30 बजे से लेकर रात में 08.30 बजे तक खुला रहेगा. आइए जानते हैं मेले के पार्किंग स्लॉट, टिकिंग बुकिंग और मेला स्थल पर पहुंचने जैसी जरूरी बातें.

नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स पर केंद्रित है मेले की थीम
सूरजकुंड मेले के आयोजन में हर साल अलग-अलग थीम रखी जाती हैं. इस बार मेले की थीम पूर्वोत्तर के आठ राज्यों पर रखी गई है. इसमें अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है. मेला परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेला परिसर में नाके बनाकर पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इसके साथ ही मेले में 40 से ज्यादा देशों के विभिन्न कलाकार भी शिरकत करेंगे. 19 फरवरी तक चलने वाले मेले में हर दिन अलग-अलग आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसमें क्लासिकल डांस, फोक सॉन्ग, स्टार परफॉर्मेंस, क्लासिकल डांस समेत अन्य प्रस्तुतियां रहेंगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर

इसे भी पढ़ें: उज्जैन महाकालेश्‍वर ज्‍योर्तिलिंग ही नहीं, MP के इन 5 धार्मिक जगहों की भी करें यात्रा, तीर्थ का मिलता है लाभ

बता दें कि सूरजकुंड मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी और इसका उद्देश्य भारत की बेमिसाल और लुप्त हो रही कलाओं को बढ़ावा देना है. मेले में आपको अनोखे हैंडीक्राफ्ट के सामानों के साथ ही विभिन्न राज्यों के खानपान और परंपरात परिधानों की जानकारी भी मिल सकेगी.

पार्किंग स्लॉट, टिकट की करें एडवांस बुकिंग
आप अगर मेला विजिट का मन बना चुके हैं और अपना व्हीकल साथ ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए जाने से पहले ही पार्किंग स्लॉट बुक कराना समझदारी भरा कदम रहेगा. बता दें कि मेले में देश-विदेश से लाखों सैलानी मेले का लुत्फ उठाने और खरीदारी करने पहुंचते हैं. ऐसे में पार्किंग स्लॉट और प्री- टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी आयोजकों की ओर से की गई है. आप पार्क प्लस ऐप की मदद से पार्किंग स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा बुक माय शो की वेबसाइट पर जाकर आप मेले की टिकट की प्रीबुकिंग भी कर सकते हैं.

ऐसे पहुंच सकते हैं मेला स्थल

फ्लाइट: सूरजकुंड मेला स्थल पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट दिल्ली विमानतल है. सूरजकुंड यहां से 35 मिनट की दूरी पर स्थित है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मेलास्थल की दूरी 25 किलोमीटर है.

इसे भी पढ़ें: स्काई डाइविंग के हैं शौकीन, देश की 5 जगहें आपके लिए जन्नत से कम नहीं, एडवेंचर्स के सपने होंगे पूरे

रेल: मेलास्थल पहुंचने के लिए दिल्ली ही नजदीकी रेलवे जंक्शन है. फरीदाबाद और गुड़गांव दोनों ही रेलवे लाइन से दिल्ली से कनेक्टेड हैं. इन रेलवे स्टेशनों से सूरजकुंड कार/कैब या दूरिस्ट कोच की मदद से पहुंच सकते हैं.

रोड़: सूरजुकंड दिल्ली, गुड़गांव और फरीदाबाद से वेल कनेक्टेड है. आप अपने खुद के वाहन ये या रेंट के व्हीकल की मदद से आसानी से वाया रोड मेलास्थल पहुंच सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Travel



Source link