दूल्‍हा जो शादी के 4 द‍िन पहले था खुश, ऐसा क्‍या हुआ जो नई नवेली दुल्‍हन उसकी आंखों पर दे गई गम?



ambala news:दूल्‍हे ने बताया क‍ि जब वह वापस अपने घर के लिए निकला तो दुल्हन ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर ब्यूटी पार्लर के रुपये देने की बात कही और किसी दूसरे युवक के साथ फरार हो गई. शिकायतकर्ता में यह भी आरोप लगाया है कि दुल्हन अपने साथ लाखों रुपए के जेवरात और 85 हजार रुपए की नकदी भी ले उड़ी.



Source link