पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद की भी ली जान, 15 साल पहले हुई थी शादी, कोर्ट में चल रहा था केस


बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ में घरेलू विवाद में पति ने पहले पत्नि को गोली मारी और फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामला बहादुरगढ़ के आसंडा गांव का है. सोनीपत जल आपूर्ति विभाग के कर्मचारी हंसराज का अपनी पत्नि संतोष के साथ विवाद चल  रहा था. इसी विवाद के चलते कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, हंसराज की शादी साल 2007 में कल्हावड़ गांव की संतोष के साथ हुई थी. शादी की शुरुवात में सब कुछ ठीक रहा. दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन कुछ समय बाद घरेलू कलह बढता चला गया और इसके कारण दोनों अलग रहने लगे. कोर्ट के आदेश पर संतोष अपने दोनों बच्चों के साथ आसंडा गांव आकर रहने लगी.

इसके बाद हंसराज अपनी मां के साथ सोनीपत जाकर रहने लगा था. बुधवार की सुबह हंसराज ने गांव में आकर सुबह सवेरे पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर गली में आकर खुद को गोली मार ली. गोली लगने से हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

आपके शहर से (झज्‍जर)

वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है. फिलहाल, पुलिस पीडि़त परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की बात कह रही है. मौके पर एफएसएल टीम ने भी सबूत जुटाएं है. पुलिस जांच भी जारी है. घटना से गांव में गमगीन माहौल भी हो गया है.

Tags: Haryana News Today, Haryana police



Source link