फतेहाबाद में पारा 45 डिग्री के पार, झुलसा रही लू…बाजारों में पसरा सन्नाटा


जसपाल सिंह/फतेहाबाद: इस साल गर्मी के सीजन में रविवार सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. फतेहाबाद में दिन का तापमान 45 डिग्री पर कर गया तो रात का तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. इस भीषण गर्मी से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. तेज गर्मी के कारण लू से लोगों का शरीर झुलस रहा है. केवल मानव ही नहीं, इस भीषण गर्मी से पशु-पक्षी भी छाया और पानी की तलाश में भटक रहे हैं.

हालांकि, इस साल गर्मी के सीजन में शुरुआती दिनों में तेज गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन फिर मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से मार्च व अप्रैल में गर्मी अपना असर नहीं दिखा पाई. लेकिन मई में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते नौतपा से पहले ही सड़कें तपने लगी हैं और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

बाजार में सन्नाटा, दुकानदारी हुई कम
वहीं सोमवार सुबह से मौसम साफ होने के चलते गर्मी का अहसास हो रहा है. तापमान में बढ़ोतरी से बाजार की रौनक कम हो गई है. गर्मी में लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है, जिसका गहरा प्रभाव बाजार पर पड़ा है. दुकानदारों के अनुसार, दुकानों की बिक्री में 30 प्रतिशत की कमी हुई है. वहीं गर्मी से बचने के लिए लगातार गाइडलाइन्स भी जारी की जा रही हैं. लोगों को लगातार यह राय दी जा रही है कि गर्मी में बिना किसी जरूरी काम के अनावश्यक यात्रा न करें. साथ-साथ पशुओं का भी ध्यान रखें. ग्रीष्मकालीन फसलों में शाम के समय सिंचाई करें.

.

FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 14:02 IST



Source link

Leave a Comment