
Encounter Demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार को तीन जगह वारदात करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच रविवार शाम चार बजे साऊथ बाईपास पर मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। एक गोली आरोपी दीपक के पैर में लगी। उसके बाद स्पेशल टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घायल आरोपी को पुलिस की कस्टडी में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपियों में आर्यनगर निवासी आशु उर्फ नोनी और पटेल नगर निवास दीपक शामिल है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये की थी वारदात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक और आशु ने पहले तोशाम मार्ग पर अमरदीप कॉलोनी निवासी सुशील की बाइक छीनी थी। उसके बाद लूटी हुई बाइक पर सवार होकर दोनों पटेल नगर पहुंचे थे। यहां पर विजय ज्वेलर्स की दुकान के अंदर आशु गया था और पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
उसके बाद आरोप है कि जान से मारने की नीयत से फायर किया था। फरार होने के बाद आर्यनगर गांव के पास असलाह दिखाकर एक पेट्रोल पंप पर एक हजार रुपये का तेल बाइक में डलवाया था। पटेल नगर में हुई वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे और तीन टीमों का गठन किया था।