हाइलाइट्स
दो लड़कियों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला हरियाणा का है
पानीपत में ये कहानी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी है
प्रेमी जोड़ा फिलहाल दिल्ली के एनजीओ में रह रहा है
पानीपत. 21वीं सदी के आधुनिक युग में युवाओं की सोच दिनों दिन बदलती जा रही है और समाज से ऊपर उठकर ये फैसले भी ले रहे हैं. ताजा मामला हरियाणा से जुड़ा है जहां के पानीपत की दो छात्राओं को एक दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि दोनों ने एक दूसरे के प्यार को पाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस लव स्टोरी में लड़के की भूमिका निभा रही लड़की ने जेंडर चेंज करवाने का मन बना लिया है. दोनों के गांव में करीब 13 किलोमीटर का फासला भी है, लेकिन तमाम बंदिशों के बाद भी दोनों ने एक होने का फैसला ले लिया है.
दोस्ती की बात करें तो दोनों छात्राएं कॉलेज में जाने के लिए एक बस में सवार होकर आती जाती थीं. इसी बीच उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई. पानीपत में दो मुस्लिम समुदाय की छात्राओं में आपस में इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि उन्होंने साथ जीने मरने की कसमें खा ली. महिला संरक्षण अधिकारी को घरेलू हिंसा की शिकायत देकर दोनों ने अपना घर तक छोड़ दिया और दिल्ली की एक एनजीओ के पास रह रही हैं. जूनियर छात्रा ने शौहर की भूमिका निभाने के लिए जेंडर चेंज कराने का भी मन बना लिया है, जिस वजह से परिजनों ने भी उससे रिश्ता तोड़ लिया है.
सीनियर लड़की एक कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की और जूनियर दूसरे कॉलेज में बीए सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा है. जूनियर छात्रा सीनियर से मिलने के लिए उसके कॉलेज में भी जाती थी. परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया, जिसके बाद जूनियर छात्रा ने महिला संरक्षण अधिकारी को घरेलू हिंसा की शिकायत देकर घर छोड़ दिया. दूसरी तरफ सीनियर ने भी अपना घर छोड़ दिया.
आपके शहर से (पानीपत)
इसके बाद दोनों अब दिल्ली के एक एनजीओ के पास रह रही हैं. जूनियर छात्रा ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि उसे पता चला है कि जेंडर चेंज कराने में करीब 3 से 4 लाख का खर्च आता है, वह इन रुपयों को इकट्ठा करने के लिए दिन रात मेहनत करेगी. वह इसके लिए अपने परिजनों को भी मना लेगी. महिला संरक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि छात्रा ने शिकायत दी थी कि उसका पिता उसके साथ मारपीट करता है. इस शिकायत पर पिता को काउंसलिंग के लिए कार्यालय बुलाया गया था, जिसमें पिता ने लेस्बियन होने का खुलासा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Panipat News
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 18:17 IST