हाइलाइट्स
13 वर्षीय माधव और 9 वर्षीय सोहम सैलून से हेयर कटिंग करवाकर आए थे.
दोनों बच्चे गुरुग्राम में अपने चाचा की शादी में जाने के लिए तैयार हो रहे थे.
हिसार. हरियाण के हिसार जिले में एक दर्दनाक घटना पेश आई है. यहां पर दो नाबालिग भाईयों की नहाते समय मौत हो गई. घटना के दौरान दोनों भाई बेसुध हालत में मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, हिसार (Hisar) के नागौरी गेट के नजदीक तिलक श्याम वाली गली (जैन गली) की यह घटना है. 13 वर्षीय माधव और 9 वर्षीय सोहम की गीजर की गैस (Geyser Gas Leak) लीक होने से घर के बाथरूम में मौत हो गई. दोनों भाई हेयर कटिंग करवाकर नहाने के लिए शौचालय में गए थे.
गैस गीजर बाथरूम के अंदर लगा हुआ था. कुछ देर बाद बच्चों को संभाला तो दोनों बच्चे बेसुध थे. दोनों बच्चे गुरुग्राम में रहने वाले अपने चाचा की शादी में जाने के लिए तैयार हो रहे थे. घर में इनकी माता थी जो शादी की तैयारियां कर रही थी.
परिजनों ने बताया कि 13 वर्षीय माधव और 9 वर्षीय सोहम रविवार दोपहर को दोनों सवा एक बजे के करीब पड़ोस में एक सैलून से हेयर कटिंग करवाकर आए थे. माधव के आने पर उसकी मां हिमानी ने कहा कि वह नहा ले, तब तक सोहम भी आ जाएगा. लेकिन, माधव ने कहा कि दोनों भाई साथ में नहा लेंगे. कुछ देर में सोहम आया तो दोनों भाई नहाने के लिए घर के प्रथम तल पर बने बाथरूम में चले गए. बाथरूम की खिड़कियां बंद थी.
बच्चों ने दरवाजे को बिना कुंडी बंद कर लिया था. करीब 10 मिनट बाद ही मां हिमानी ने दोनों बच्चों को बाथरूम से बाहर आने को आवाज लगाई। लेकिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया. हिमानी ने शौचालय में जाकर देखा तो दोनों मासूम बेसुध पड़े थे. इन्हें बेसुध पड़ा देख इनकी मां की चीख निकल गई. सूचना पर परिवार के सदस्यों ने मौके पर आकर दोनों बच्चों को नजदीकी निजी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन वहां डाक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
पिता फोटोग्राफी लैब चलाते हैं
इन बच्चों के पिता सौरभ शहर में ही एक फोटोग्राफी की लैब चलाते हैं. दोनों मासूम की मौत से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. पूरा परिवार सौरभ के गुरुग्राम में रहने वाले वाले मामा के बेटे की शादी में जाने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही ये हादसा हो गया. सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्वजनों से मामले की जानकारी ली. परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाए बिना शाम को दोनों का दाह संस्कार करवा दिया. सिटी थाना प्रभारी कप्तान सिंह भी टीम सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चों की बाथरूम में गैस गीजर की गैस लीक होने से मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana News Today, Hisar news, Hisar police
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 09:27 IST