भरतपुर के 2 युवकों को पहले किया अगवा, फिर हरियाणा में कार समेत जिंदा जलाया


भरतपुर. राजस्थान के दो युवकों का अपहरण कर हरियाणा में कार समेत जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. हरियाणा के भिवानी में स्थित बारवास गांव में गुरुवार अल सुबह स्थानीय लोगों को जली हुई कार में दो युवकों के कंकाल मिले थे. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो कार में जली हुई हालात में दो शव बरामद किए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों युवकों का पहले अपहरण किया गया, उसके बाद उन्हें हरियाणा में कार सहित जिंदा जला दिया गया.

भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि ये कंकाल अगवा युवकों के ही हैं, इसकी पुष्टि के लिए फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आई जी का कहना है कि, जिनके खिलाफ अपहरण का आरोप है उनकी तलाश की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है. जिन 2 लोगों का अपहरण कर जिंदा जलाने का आरोप है. उनमें से एक के खिलाफ गो तस्करी के केस दर्ज है. अपहरण की वजह क्या है और क्या अपहरणकर्ताओं ने ही युवकों को जिंदा जलाया, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

Nagaur Murder News : प्रेमी ने हत्या करने का गुनाह कबूला, लेकिन पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई शव, जानें आखिर क्यूं हुई हत्या 

आपके शहर से (भरतपुर)

एक दिन पहले लिखवाई थी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक जुनैद और नासिर भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. बुधवार सुबह दोनों युवक अपने रिश्तेदार की बोलेरो कार लेकर निकले थे. रास्ते में उनका अपहरण कर मारपीट की गई थी. गोपालगढ़ थाने में इस्माइल नामक शख्स ने एक दिन पहले ही यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसके चचेरे भाई जुनैद और नासिर बोलेरो कार लेकर निकले थे और उनका अपहरण कर मारपीट की गई थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अनील, श्रीकांत, रिकू सैनी और उनके साथियों ने मारपीट कर दोनों का अपहरण किया था.

Tags: Bharatpur News, Bhiwani News, Haryana news, Rajasthan news



Source link