मां ने प्रेमी संग मिलकर 7 साल के बेटे को मार डाला, फौजी पति को भी जिंदा जलाने की कोशिश


फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के गांव चौबारा में दिमाग को झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने जिगर के टुकड़े 7 साल के मासूम बेटे को मार ड़ाला. इसके बाद मृत बेटे को देखने घर आए फौजी पति को भी बिस्तर में जिंदा जलाने की कोशिश भी की. हत्या का यह मामला 3 जनवरी का है, मगर आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद हत्या के इस मामले से पर्दा हट गया है.

डीएसपी जुगलकिशोर ने बताया कि महिला का बेटा उसके और उसके प्रेमी के बारे में जान चुका था. वह उनका खेल न बिगाड़ दे, इसलिए महिला ने प्रेमी के कहने पर ही बच्चे को नींद की दवाई की डबल डोज दी, फिर मुंह दबाकर उसे मार दिया.

उन्होंने बताया कि महिला और उसका प्रेमी के बीच संबंधों का पता उनके फोन से भी न चल पाए इसके लिए वे कॉल डिटेल क्लियर करवाने के लिए सिम पोर्ट करवाने की फिराक में भी थे, इसीलिए कुछ समय तक परिजनों का ध्यान भटकाने के लिए वे सिर्फ बच्चे को बीमार करना चाहते थे, मगर बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत के बाद महिला का फौजी पति जब गांव आया और उसे इन दोनों के संबंधों के बारे में भनक लगी तो महिला और उसके प्रेमी द्वारा फौजी पति को भी दूध में मरकरी देकर व आग लगाकर मारने का प्लान बनाया. गनीमत रही कि वह बच गया.

आपके शहर से (फतेहाबाद)

हालांकि, महिला ने दूध में पति पारा जरूर पिला दिया था, जो एक धीमा जहर माना जाता है. डीएसपी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी महिला के एक और प्रेमी की बात भी सामने आई है. इससे पहले कि उसे जांच में शामिल किया जाता, उसने सुसाइड कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana police



Source link