करनाल. जीवन के सफ़र में जो इंसान संघर्ष करते आगे बढ़ता है, वही, इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकंदर बनता है. करनाल की बेटी शियाना चोपड़ा इस बात को साबित करती हैं. बच्ची ने उस उम्र में 2 बड़े पर्वत पर फतह हासिल की है, जब बच्चा ठीक ढंग से समझ भी नहीं रखता. कोई मोबाइल में रहता है तो कोई कार्टून में, लेकिन इस बच्ची ने साउथ अफ्रीका के 2 पर्वत किलिमंजारो और मेरू पर्वत पर फतह हासिल की है. बच्ची ने वहां पर जाकर तिरंगा फहराया है और देश का नाम रोशन किया है और ये उपलब्धि बहुत कम भारतीयों के नाम है,
जानकारी के मुताबिक, कोई बच्चा इस उम्र में मेरू पर्वत पर नहीं चढ़ा है. इतना ही नहीं, बाकी पर्वतारोहियों ने भी 42 घंटे से ज्यादा का समय लिया है, लेकिन शियाना ने महज 39 घंटे में इस पर्वत पर फतह हासिल की.
मेरू पर्वत की ऊंचाई 4566 मीटर है और वहीं, किलोमनजारों की ऊंचाई 5895 मीटर है. उसे फतह करने में 42 घंटे के आस पास समय लगा है. शियाना को लॉन टेनिस बहुत पसंद है. वो इस गेम में कई टूर्नामेंट खेल भी चुकी है. उसके पसंदीदा खिलाड़ी नीरज चौपड़ा हैं. इस सफर में उनके पिता प्रदीप भी उनके साथ थे और विदेशी पर्वतारोही भी, जिन्होंने इस बच्ची को काफी मोटीवेट किया.
आपके शहर से (करनाल)
शियाना के पिता का लक्ष्य है कि आगे ऑस्ट्रेलिया और बाकी देशों के कई पर्वतों पर बेटी को फतह हासिल करवाएं. वहीं बाकी पेरेंट्स के नाम भी शियाना के पेरेंट्स ने एक संदेश दिया है कि अपनी बेटियों को आगे बढ़ाएं, क्योंकि बेटियां घर का नाम रोशन करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana News Today, Karnal news
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 09:51 IST