युवकों को जिंदा जलाया: मृतक के घर पर पंचायत, सैकड़ों की संख्‍या में जुटे लोग; कई जिलों की पुलिस तैनात


दीपक पुरी

भरतपुर. राजस्‍थान के भरतपुर के 2 युवकों को हरियाणा के लोहारू में जिंदा जलाने की घटना ने समाज के साथ ही पुलिस-प्रशासन तक को हिलाकर रख दिया है. इस घटना की चहुंओर भर्त्‍सना की जा रही है. इस बीच मृतकों और उनके परिजनों को न्‍याय दिलाने की मांग को लेकर मृतक जुनैद के घर पर पंचायत बुलाई गई. जिंदा जलाए गए जुनैद और नासिर का शुक्रवार को अंतिम संस्‍कार भी है. इसे देखते हुए कई जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह की अप्र‍िय घटना न हो.

जानकारी के अनुसार, 2 गो तस्करों को पकड़ कर जिंदा जलाने की सूचना से हड़कंप मच गया. गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से ले जाकर हरियाणा के लोहारू में वीभत्‍स घटना को अंजाम दिया गया. गोपालगढ़ थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. घटना के शिकार दोनों शख्‍स घाटमीका के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि युवकों की गाड़ी रुकवा कर उन्‍हें दूसरी गाड़ी में बिठाकर ले जाया गया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्‍होंने कहा कि अभी अभी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है. गोपालगढ़ थाना इलाके से दोनों का अपहरण किया गया. दोनों युवकों के शव बोलेरो गाड़ी से बरामद किए गए हैं. मृतकों में से एक के खिलाफ गो तस्करी का मामला दर्ज है. घटना की सूचना पर गोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव हरियाणा के लोहारू में मिले हैं. बोलेरो गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई है.

आपके शहर से (जयपुर)

भरतपुर के 2 युवकों को पहले किया अगवा, फिर हरियाणा में कार समेत जिंदा जलाया 

घटनास्‍थल पर पहुंचे IG और SP
दो लोगों को गाड़ी सहित जिंदा जलाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और आईजी घटनास्‍थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. आलाधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है. बताया गया है कि गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरुका गांव के पास से दोनों को अगवा किया गया था. मामले की छानबीन करने के लिए गोपालगढ़ थाना अधिकारी हरियाणा पहुंचे.

न्‍याय के लिए पंचायत
दो युवकों की कथित हत्‍या करने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. वहीं, न्‍याय की मांग को लेकर मृतक जुनैद के घर पर पंचायत बुलाया गया. पंचायत में सैकड़ों की संख्‍या में लोग जुटे हैं. पंचायत में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. वहीं, घटना में मारे गए दोनों युवकों का शुक्रवार को अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. कई जिलों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया है.

राजस्‍थान से अपहरण, हरियाणा में हत्‍या
बताया जाता है कि दोनों युवकों को राजस्‍थान से अगवा किया गया था. दोनों को हरियाणा के लोहारू में ले जाकर उन्‍हें जिंदा जला दिया गया. युवकों को कार सहित जिंदा जला दिया गया. शवों का रोहतक पीजीआई में पोस्‍टमॉर्टम कराया गया. इसके बाद शवों को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया. हालात को देखते हुए रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक पहाड़ी थाना इलाके में मौजूद रहे. दूसरी तरफ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

Tags: Bharatpur News, Crime News, Rajasthan news



Source link