रेल ट्रेक पर ले रहे थे सेल्फी, ट्रेन की चपेट में आने से युवक-युवती की मौत, ILETS से ले रहे थे कोचिंग


फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के शव बरामद हुए हैं. ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई. दोनों टोहाना के ही एक आईलेट्स सेन्टर में पढ़ते थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों शनिवार सुबह अपने गांव से टोहाना में आये पढ़ने आए थे.

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के टोहाना में बलियाल हेड पर यह घटना पेश आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शवों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया है. हादसा कैसे हुआ, यह साफ नहीं हो पाया है, युवक गांव ललौदा और युवती गांव खनौरा की रहने वाली है।

युवक और युवती टोहाना में ही आईलेट्स कर रहे थे और विदेश जाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कागजात बनाने शुरू कर रखे थे. कागजात के सिलसिले में ही आज वे घर से टोहाना के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में वे टोहाना के पास ही बलियाला हेड पर वे पहुंचे और हेड के ऊपर से ही रेलवे ट्रैक गुजरता है और वे यहां रुक गए.

आपके शहर से (फतेहाबाद)

बताया यह भी जा रहा है कि वे सेल्फी ले रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों के शव ट्रैक के किनारे पड़े मिले हैं और सिर पर चोट लगने के निशान हैं. बुलेट बाइक भी ट्रैक के किनारे खड़ा मिला. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इस बारे में जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल छानबीन जारी है.

Tags: Indian railway, Selfie



Source link