लिव इन रिलेशनशिप से मन भर गया तो होने लगी किचकिच, महिला ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप, केस दर्ज


रिपोर्ट- संदीप सैनी
हिसार. शहर निवासी एक महिला ने लिव इन में रह रहे एक युवक पर दुष्कर्म करने और उससे व उसकी बेटी से मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी राजस्थान में हुई थी, लेकिन उसका पति से मन मुटाव हो गया था. इस कारण वह गंगा नगर के कुलदीप के साथ लिव इन में रहने लगी थी. साथ में अपनी चार वर्षीय बेटी को भी साथ ले गई थी.

आरोप है कि चार महीने से कुलदीप उससे मारपीट करता आ रहा है और उससे दुष्कर्म भी करता है. वह विरोध करती तो आरोपित कुलदीप उससे और उसकी बेटी से मारपीट करता है, एक दिन कुलदीप किसी काम से बाहर गया था. वह मौका पाकर वहां से निकल गई. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि हाल में ही 6 फरवरी को शहर के मोहल्ले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने दुष्कर्म करने और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. महिला ने आरोप लगाया था कि एक साल पहले युवक से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से  दोनों की दोस्ती हुई थी. उसके बाद प्रमोद उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा.  वह उससे मारपीट भी करता है.

आपके शहर से (भिवानी)

Tags: Crime News, Haryana news, Rape



Source link