सोनीपत: खाते गए सामान का चार्ज नहीं देने पर शिकायत


संवाद समाचार एजेंसी, सोनीपत

अपडेट किया गया मंगल, 21 फरवरी 2023 12:46 AM IST

गन्नौर। गांव खेड़ी तगा के पूर्व सरपंच व ग्राम पंचायत की ओर से जुड़े हुए सामान का चार्ज न दिए जाने पर खेड़ी तगा के नवनिर्वाचित सरपंच ने एसडीएम को शिकायत दी है। सरपंच वेद प्रकाश का कहना है कि ग्राम सचिव की ओर से जो आरोप लगाया गया है, वह अधूरा है। पूर्व सरपंच ने स्टॉक रजिस्टर के मुताबिक सभी सामान का चार्ज अभी तक नहीं मिला है। सरपंच वेदप्रकाश ने बताया कि पूर्व सरपंच की तरफ से स्टॉक रजिस्टर के अनुसार काफी मात्रा में सामान जैसे रोड़ी, धूल, कामकाज, सरिया, कुरसी, माह, बैड, लैपटॉप आदि का चार्ज आज तक नहीं मिला है। जब ग्राम सचिव और वह पूर्व सरपंच को चार्ज देने के लिए कहते हैं तो वह तालमटोल देते हैं। उन्होंने एसडीएम से पूर्व सरपंच से चार्ज वसूलने और सामान का लटकाने की मांग की है। बातचीत

.



Source link