संवाद समाचार एजेंसी, सोनीपत
अपडेट किया गया मंगल, 21 फरवरी 2023 12:59 पूर्वाह्न IST
गोहाना। पानीपत-गोहाना रोड पर ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दो भाइयों की टक्कर मार दी। हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई घायल हो गया। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का विवरण देकर परिजनों को सौंप दिया है।
गांव का गढ़ी उजाले खां निवासी संजय का कहना है कि उनके तीन बेटे हैं। शनिवार को बड़ा बेटा जतिन व साहिल का चड्डी का खेल देखने के लिए साइकिल पर खानपुर कलां मोड़ के करीब थे। दोपहर के समय दोनों वापस घर लौट रहे थे। ज्योतिबा फुले स्मारक के निकट पानीपत की तरफ तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने अपनी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जतिन को चोट लगने लगी है। चालक ट्रैक्टर पर ही छोड़ दिया गया। दुर्घटना की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचता है और घायल बेटे को सिटीजन अस्पताल में दाखिल करता है।