रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले में सनसिटी की सड़क पर अचानक से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पलट गई. गाड़ी पलटने से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि चार युवक घायल हो गए, जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इसे दुर्घटना मानते हुए कार्रवाई की और मृत युवती का शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
इस हादसे के बाद से हर कोई अचरज में है कि अचानक से गाड़ी कैसे पलट गई. पुलिस का कहना है कि फिलहाल तक इसे एक दुर्घटना मानकर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जांच में अगर कोई तथ्य सामने आता है तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, देर रात सुपवा यूनिवर्सिटी के 5 स्टूडेंट्स किसी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे कि सनसिटी सेक्टर 36-ए के अंदर सड़क पर उनकी गाड़ी पलट गई. गाड़ी के अचानक पलटने से छात्रा स्मृति पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 छात्र घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत सभी को गाड़ी से बाहर निकाला, उस वक्त स्मृति की सांसें चल रही थी, लेकिन मेडिकल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई.
रोहतक अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह अस्पताल से सूचना मिली थी. उसके बाद मौके का मुआयना किया गया.
आपके शहर से (रोहतक)
मृतका के परिजनों ने किसी तरह की आशंका जाहिर नहीं की, यह एक दुर्घटना थी. हादसे की वजह क्या रही इसकी जानकारी ली जा रही है और जो घायल हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है कि अचानक से गाड़ी कैसे पलट गई. अगर इस दौरान कोई तथ्य सामने आता है तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. सभी स्टूडेंट्स सुपवा यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. फिलहाल, मृतका का पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को दे दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana News Today, Rohtak News
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 07:56 IST