हरियाणा के नीलोखेड़ी में बड़ा हादसा, कार और बाइक में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत


करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में के नीलोखेड़ी में गांव कमालपुर के पास रात के समय दर्दनाक हादसा हो गया. दर्दनाक हादसे में एक ही गांव के आपस में लगते 4 रिश्तेदारों की मौत हो गई. चारों शादी में वेटर का काम करके घर लौट रहे थे. तीन शादी शुदा और एक लड़का अभी कंवारा था. सभी पर अपने अपने परिवार की जिम्मेदारी थी. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

दरअसल, जांबा गांव में शादी थी. चारों लोग वहां पर वेटर का काम करने के बाद बाइक पर घर लौट रहे थे. गांव कमालपुर के पास नीलोखेड़ी की तरफ से आ रही कार से इनकी बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. यहां पर एक के बाद एक तीन बाइक की टक्कर के बाद गाड़ी और बाइक अलग-अलग जगह सड़क के साथ बनी खदानों में जा गिरी. इस हादसे में 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. गाड़ी चालक मदद करने की बजाए मौके से फरार हो गए.

इसके बाद वहां से जा रहे और लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और उसके बाद घायलों हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. एक ने हॉस्पिटल जाते वक्त दम तोड़ दिया और एक की अस्पताल पहुंचने पर जान गई. 2 लोगों का इलाज करनाल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

आपके शहर से (करनाल)

चारों मृतक करनाल के एक ही गांव डेरा बाजीगर के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार भी लगते थे. इस हादसे की सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद मातम पसर गया. चारों का शव करनाल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. मृतकों की पहचान ओम प्रकाश, दलबीर सिंह, रिंकू  और कर्ण के रूप  में हुई है.

Tags: Car accident, Haryana police, Karnal news



Source link