हरियाणा बजट 2023: सीनियर सिटीजन्स के लिए बड़ा ऐलान, 60 साल से ऊपर के यात्रियों को कराये में 50% की छूट


हाइलाइट्स

सीएम मनोहर लाल ने बजट में सीनियर सिटीजन्स के लिए बड़ा ऐलान किया
60 वर्ष के ऊपर के लोगों का हरियाणा रोडवेज की बसों में 50% किराया लगेगा

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा में गुरुवार को में सीएम मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. सीएम मनोहर लाल ने सदन में 2023–24 के लिए 1,83, 950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. सीएम मनोहर लाल ने बजट में सीनियर सिटीजन्स के लिए बड़ा ऐलान किया. सरकार ने 60 वर्ष की उम्र के ऊपर के लोगों का हरियाणा रोडवेज की बसों में 50% किराया लगेगा. पहले हरियाणा रोडवेज की बसों में 65 से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 50% छूट मिलती थी. अब यह आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया.

इसके अलावा हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपए कर दी गई है. बढ़ी हुई पेंशन 1अप्रैल से मिलेगी. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा
इस सरकार का मेरा लगातार चौथा और अमृतकाल का पहला बजट है. यह मेरे लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और प्रगतिशील नेतृत्व में और हमारे सामूहिक प्रयासों से राज्य कोविड-19 महामारी के प्रभाव को न्यूनतम रखने में सफल रहा. सरकार की विवेकपूर्ण नीतियों एवं वित्तीय उपायों के फलस्वरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पुनः गति आई. राज्य के निवासियों, कोविड योद्धाओं और इस कठिन समय में हमारी मदद करने वाले सभी व्यक्तियों की सेवा भावना और योगदान को मेरा नमन.

हरियाणा रोडवेज में राजस्व रिसाव जांच प्रणाली लागू की जाएगी और सभी जिलों में ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू होगी. रेवाड़ी सहित नगर निगम वाले 9 शहरों में सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी. सार्वजनिक-निजी भागीदारी से गुरुग्राम, बल्लभगढ़, हिसार, सोनीपत, करनाल और पिपली में नए मल्टी-मॉडल ‘बस पोर्ट’ स्थापित होंगे. गुरुग्राम में ‘सिटी इंटरचेंज टर्मिनल’ स्थापित होगा. वरिष्ठ नागरिकों के रियायती किराये की पात्रता आयु सीमा को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किया. अब डीलर पॉइंट पर नए वाहनों का पंजीकरण होगा और गुरुग्राम में 26 एकड़ भूमि पर हेली-हब स्थापित किया जाएगा. वहीं, पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 10 सिंगल इंजन ट्रेनर एयरक्राफ्ट और एक मल्टी इंजन एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे. शेष पात्र अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा. बजट में पेंशन को 250 रुपये बढ़ाया गया है. अब एक अप्रैल 2023 से सभी लाभार्थियों को पेंशन 2750 रुपये मिलेगी. इससे पहले पेंशन 2500 रुपये मिल रही थी.

Tags: Haryana Budget, Haryana CM



Source link