हरियाणा में भी OPS की मांग ने पकड़ा जोर, पंचकूला में लाठीचार्ज, ग़ुस्साए कर्मचारी-बोले, जब हर MLA-MP को पेंशन मिलती है तो हमें क्यों नहीं?


भिवानी. हरियाणा में अब पुरानी पेंशन की मांग जोर पकड़ रही है. रविवार को हरियाणा के सरकाटरी कर्मचारियों ने पंचकूला में धरना प्रदर्शन किया तो इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अब सरकारी कर्मी ग़ुस्से में हैं. भिवानी में सर्व कर्मचारी संघ ने प्रेस वार्ता कर हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ पुलिस पर अंग्रेजों से भी ज़्यादा जुल्म करने के आरोप लगाए. साथ ही चेतावनी दी कि माँग पूरी नहीं हुई तो साल 2024 लोकसभा चुनाव में सबक़ सिखाएंगे.

दरअसल, रविवार को पुरानी पैंशन की मांग को लेकर पंचकूला में काफी संख्या में कर्मचारियों एकजुट हुए थे. इस दौरान उन पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसू गैस छोड़ी गई. इसके बाद अब कर्मचारियों का ग़ुस्सा सांतवें आसमान पर है.

सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुदर्शन सरोहा ने कहा कि कर्मचारी शांतिपूर्वक तरीक़े से अपनी मांग रखने पंचकूला गए थे, लेकिन सरकार अंग्रेजों की तरह हर वर्ग की माँग को लाठी से दबा रही है. साथ ही चंडीगढ़ पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर उनके संघर्ष से पुरानी पेंशन बहाली होती है तो आज लाठीचार्ज करने वाली चंडीगढ़ पुलिस को फिर उसका फ़ायदा नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज शाम को समाधान हो गया तो ठीक, वरना 14 मार्च को पूरे देश के कर्मचारी लामबंद होंगे और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने साफ़ चेतावनी दी कि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली नहीं कि तो आने वाले चुनाव में सबक़ सिखाया जाएगा.

आपके शहर से (भिवानी)

सरकार क्या कहती है

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर एक तरफ़ कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हैं तो दूसरी तरह मुख्यमंत्री ओपीएस लागू होने पर हरियाणा बर्बाद होने की बात कह रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में OPS पर कोई सहमती बनती है या फिर ये विरोध यूँ ही जारी रहता है.

Tags: Haryana CM, New Pension Scheme, Pension fund



Source link