Agniveer भर्ती के लिए बदले नियम, 15 मार्च तक होगा पंजीकरण, यहां जानें सबकुछ


हाइलाइट्स

टेस्ट में मेरिट लाने वाले युवाओं को ही भर्ती रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा.
अग्निवीर (Agniveer) भर्ती के लिए 17 अप्रैल से ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट लिए जाएंगे.
आईटीआई और एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक युवाओं को मिलेगे बोनस के अंक.

रिपोर्ट: प्रदीप साहू
दादरी. अग्निवीर सेना (Agniveer) भर्ती के लिए पुराने नियम बदले गए हैं. अब सेना में नए नियमों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अब पहले टेस्ट होगा, उसके बाद युवाओं का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा. ‘अग्निवीर’ सेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सेना की वेबसाइट पर 15 मार्च तक पंजीकरण करना होगा. जिस आधार पर ही उम्मीदवार को सेना भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा.

दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने एआरओ ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेना भर्ती के नए नियमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ज्वाइन इंडिया आर्मी वेबसाइट पर युवाओं की अगली अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण आरंभ हो गया है. यह 15 मार्च तक होगा, उसके बाद 17 अप्रैल से इसके ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट लिए जाएंगे. जो कि दिल्ली, हिसार, अंबाला में कहीं भी हो सकता है.

इस तारीख को होगा रिजल्ट घोषित
उन्होंने बताया कि 20 मई को ऑनलाईन टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. तदोपरांत फिजिकल टेस्ट के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. यह भर्ती रैली इस साल रेवाड़ी में करवाए जाने की योजना है. इसमें दादरी, भिवानी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला के युवा भाग ले सकते हैं. कर्नल आनंद साकले ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया में टेस्ट के बाद जो उम्मीदवार मेरिट में आएंगे, केवल उन्हीं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

NCC ‘सी’ सर्टिफिकेटवालों को ये फायदा
इसमें आईटीआई और एनसीसी (NCC) ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक युवाओं को बोनस के अंक दिए जाएंगे. सेना में अग्निवीर की भर्ती का पूरा चैनल पारदर्शी व्यवस्था पर आधारित है. आमजन ऐसे किसी दलाल के बहकावे में नहीं आएं कि वह भर्ती करवा सकता है. केवल शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक योग्यता के बल पर ही युवाओं को सेना के लिए चुना जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 15:54 IST



Source link