
हरियाणा बजट सत्र।
– फोटो : @cmohry
विस्तार
विधानसभा बजट सत्र में गुरुवार काे प्रदेश का बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया। जिसमें अंबाला को कई सौगात मिली। मगर साइंस सिटी की इच्छा व्यापारियों की अधूरी ही रह गई। इसके अलावा युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी की सुविधा अंबाला में मिल सकेगी। युवाओं के लिए यह मॉडल ई-लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगी। इसके साथ ही उद्यमियों को मल्टी लॉजिस्टिक पार्क की सुविधा मिलेगी।
इस पार्क की मदद से आसानी से अपने व्यापार का कर सकेंगे। इसके साथ ही सरकार अंबाला में डाटा सेंटर पार्क तैयार करेगी। इसमें कई प्रकार की छूट प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही पशु चिकित्सालय व बायोगैस प्लांट को लेकर भी अंबाला को देने की बात कही गई है।
एमएसएमई उद्यागों को प्रशिक्षण मिलेगी पहचान
बजट में सरकार ने प्राविधान किया है कि एमएसएमई के तहत आने वाले उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। जिसमें उन्हें अपने उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही उद्यमियों के लिए अपने उत्पाद को गुणवत्ता सुधारने, मार्केटिंग, ब्रांडिंग आदि पर भी बजट में जोर दिया गया है।
एयरपोर्ट के लिए की जा रही है कोशिश
मुख्यमंत्री ने बजट में बताया कि अंबाला में घरेलू उड़ान शुरू हो सके इसके लिए 20 एकड़ भूमि का प्राविधान किया जा रहा है। इस भूमि को रक्षा मंत्रालय से लेने की प्रक्रिया चल रही है।