Bhiwani: आईफोन का ऑफर दे 2.10 लाख रुपये ठगे, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

हरियाणा के भिवानी में साइबर थाना पुलिस ने आईफोन का ऑफर देकर धोखाधड़ी से करीब 2.10 लाख रुपये ठगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की गई। मंगलवार को न्यायालय ने दोनों आरोपियों न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों की पहचान यूपी के जिला हाथरस निवासी अमित व जिला सुल्तानपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है।

पुलिस को सुरपुरा खुर्द निवासी मुकेश ने बताया कि उसके पास एक कॉल आई। जिस पर उसे आईफोन कम रुपये में देने का ऑफर दिया गया और विभिन्न चार्जेज के बहाने उससे करीब 2.10 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में केस दर्ज कर लिया था।

इसी केस में कार्रवाई करते हुए महिला मुख्य सिपाही सोनिया ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनको एक गिरोह नंबर देता था। जिसके बाद वे लोगों को फर्जी वेबसाइट पर लुभावने ऑफर देकर ठगी करते थे। ठगी करने के बाद वे पीड़ितों के नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल देते थे। वहीं, पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।



Source link