
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिवानी में सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की बीए की छात्रा ने गुरुवार को दुष्कर्म से आहत होकर जहर निगल लिया। परिजनों ने युवती को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन पीजीआई पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया।
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता रमेश के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले के तहत कार्रवाई की है।
गांव निवासी 22 साल की युवती भिवानी कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। करीब चार दिन पहले ही छात्रा ने गांव के ही करीब 22 साल के आईटीआई के छात्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर पुलिस काे शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था।
वीरवार को सुबह युवती अपने घर पर थी, तभी उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस बारे में उसने परिजनों को बताया। परिजनों ने युवती को भिवानी नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले की सूचना मुंढाल पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कार्रवाई की और शव को परिजनों को सौंप दिया।
युवती द्वारा जहर निगलने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतका के पिता के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले के तहत कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया, जबकि करीब चार दिन पहले दुष्कर्म की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। – एसआई निकेश कुमार, प्रभारी, मुंढाल पुलिस चौकी