
हिंदू महापंचायत में संबोधित करते वक्ता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के भिवानी शहर के चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क (हुडा पार्क) के सामने गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हिंदू महापंचायत की। इस दौरान गो रक्षक श्रीकांत के परिवार को एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी देने की मांग की।
करीब दो घंटे तक चली महापंचायत में गांव बारवास की बणी में गाड़ी के अंदर मिले दो नर कंकालों के मामले में गो रक्षकों के नाम आने व श्रीकांत की पत्नी के पेट में शिशु की मौत का मामला गरमाया रहा। इस दौरान राजस्थान व हरियाणा सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए।
लोहारू कांड में गो सेवक श्रीकांत का नाम आया है। इसके घर राजस्थान पुलिस पूछताछ करने पहुंची थी और आरोप लगे थे कि राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत की पत्नी को पीटा, जिससे उसके पेट में पल रहे शिशु की मौत हो गई।
विश्व हिंदू परिषद के भिवानी जिला प्रधान प्रदीप बंसल ने बताया कि महापंचायत में तीन फैसले लिए गए हैं। इसमें हरियाणा सरकार श्रीकांत के परिवार को एक करोड़ रुपये व एक सरकारी नौकरी दे। दूसरा ये कि किसी गो रक्षक झूठा केस न हो और न जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी की जाए।
तीसरा ये कि श्रीकांत के घर गए राजस्थान पुलिस के 30-40 कर्मचारियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी के नाम लेने से किसी पर केस दर्ज करना गलत है। न्याय मिलने तक हिन्दू महापंचायत हर जिले में जारी रहेंगी।
विश्व हिंदू परिषद के भिवानी जिला महामंत्री वरुण बजरंगी ने बताया कि नर कंकाल के मामले में हिन्दूवादी संगठनों को बदनाम किया जा रहा है। जब राजस्थान सरकार गो हत्यारों को 20-20 लाख रुपये दे सकती है तो हरियाणा सरकार गो रक्षक श्रीकांत के परिवार की मदद क्यों नहीं कर रही। उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि हर जिले के एसपी गो हत्या रोकने तत्पर रहे। वरना हम रोकेंगे तो गुंडे कहलाते हैं। महापंचायत में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।