
arrest symbol
– फोटो : amar ujala
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में रंगदारी मांगने के मामले में शामिल गैंगस्टर फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना निवासी हैरी सिंह उर्फ पाली को पुलिस बुधवार को गिरफ्तार करके ले गई है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। आरोपी के अपने गांव में छिपे होने की सूचना पर छत्तीसगढ़ पुलिस यहां पहुंची और सदर थाना फतेहाबाद पुलिस की मदद से आरोपी को काबू किया। इस मामले में उसके साथी फतेहाबाद निवासी बलविंद्र को भी पकड़ा गया है जो कि इस मामले में शामिल है।
बताया जा रहा है कि आरोपी छत्तीसगढ़ में वारदात को अंजाम देने के बाद घर आ गया था और यहां छिपा हुआ था। हालांकि आरोपी हैरी सिंह उर्फ पाली के खिलाफ यहां पर कोई मामला दर्ज होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आरोपी कई सालों से गांव को छोड़कर छतीसगढ़ में ही रह रहा था।
बताया जा रहा है कि रायपुर में एक इंडस्ट्रीज के ग्रुप के सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग की गई थी। इन्होंने इंडस्ट्रीज ग्रुप से रंगदारी मांगी थी और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। पुलिस के मुताबिक वहां पर हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।
छत्तीसगढ़ पुलिस यहां आई थी मामले में शामिल आरोपी हैरी सिंह उर्फ पाली को काबू करके बुधवार को ले गई है। यहां पर आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
-रूपेश चौधरी, सदर थाना प्रभारी