Haryana: अचानक हांसी पहुंचे JP नड्डा, एक घंटे होटल में रुके, मेयर गौतम सरदाना समेत चुनिंदा लोग ही रहे मौजूद


एक होटल में मेयर के साथ बात करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

एक होटल में मेयर के साथ बात करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीरवार को दोपहर दो बजे अचानक हांसी के डीसीसीडी होटल पहुंचे। करीब एक घंटे तक यहां रहे भाजपा नेता के साथ उनके बहन-बहनोई भी थे। वे लोग राजस्थान में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।

हिसार के मेयर गौतम सरदाना व एसडीएम डॉ. जितेन्द्र अहलावत, होटल डीसीसीडी के मालिक दीपक मित्तल व पत्नी पूजा मित्तल ने स्वागत किया। दीपक मित्तल ने बताया कि वीरवार सुबह 11 बजे मेयर गौतम सरदाना होटल पर आए और बताया कि किसी वीवीआईपी को भोजन के लिए आना है। इससे पहले वे बुधवार को भी आए थे और केवल इतना बताया कि एक खास मेहमान आएंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की जानकारी हमें दोपहर पौने दो बजे पता चली। करीब दो बजे भाजपा नेता होटल पहुंचे। उनके आते ही सुरक्षा कर्मियों ने हमारे फोन ले लिए गए। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया। होटल के जिस ब्लॉक में नड्डा मौजूद थे, उधर बाकी किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। जेपी नड्डा के साथ उनकी बहन डॉ. एसएन बासु व उनके बहनोई भी साथ थे। एक घंटे बाद दोपहर तीन बजे सिरसा की ओर रवाना हो गए। इस दौरान श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मित्तल व भारत शर्मा समेत कुछ चुनिंदा लोग ही मौजूद थे।

भाजपा नेताओं को होटल आने से किया मना

व्यक्तिगत कार्यक्रम में जा रहे जेपी नड्डा के हांसी आने की सूचना पर कई भाजपा नेता होटल की तरफ चल पड़े, लेकिन उन्हें रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। वजह यह रही कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने होटल आने की अनुमति नहीं दी। मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि निहायत व्यक्तिगत कार्यक्रम था, लिहाजा भीड़ को रोकने के लिए ऐसा करना पड़ा।



Source link