
एडमिट कार्ड
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रवेश वर्ष-2016 से 2021 डीएलएड प्रथम व प्रवेश वर्ष- 2016 से 2020 की द्वितीय वर्ष (रीअपीयर और मर्सी चांस) परीक्षाओं के पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं। डीएलएड परीक्षाओं का संचालन 27 फरवरी से 24 मार्च तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय साढे 12 से साढ़े तीन बजे तक रहेगा। 26 परीक्षा केंद्रों पर 10093 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं में 5304 छात्राएं एवं 4789 छात्र शामिल होंगे।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य इस बात के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक जो निर्धारित विनियम, नियमों अनुसार परीक्षा के लिए योग्य/पात्र नहीं हैं, उनके अनुक्रमांक जारी न किए जाए। ऐसे मामलों के छात्र-अध्यापकों के अनुक्रमांक कॉलेज/संस्थान के मुखिया द्वारा रिपोर्ट सहित बोर्ड कार्यालय को परीक्षा शुरू होने से पूर्व हर हाल में वापस भेजे जाने हैं।
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि अतिरिक्त बाह्य प्रायोगिक परीक्षा संबंधित जिले की डाइट एवं आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा संबंधित शिक्षण संस्थानों में निर्धारित तिथियों में संचालित करवाई जानी है। संबंधित डाइट व शिक्षण संस्थान आंतरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआइपी के अंक ऑनलाइन भरने हेतु 27 मार्च से 31 मार्च तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपये प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी।
किसी शिक्षण संस्थान को निर्धारित तिथि तक आंतरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी कारणों से कठिनाई आती है तो इसके निवारण हेतु ई-मेल व दूरभाष नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं।