Haryana: प्रदेशभर में 24 से 26 तक बनाए जाएंगे दिव्यांग सर्टिफिकेट, लगाए जाएंगे विशेष कैंप


डीआरडीए में परिवार पहचान की त्रुटियां दूर करवाते लोग।

डीआरडीए में परिवार पहचान की त्रुटियां दूर करवाते लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा में जिन दिव्यांगों के अब तक सर्टिफिकेट नहीं बने हैं और उनके द्वारा परिवार पहचानपत्र में दिव्यांग कॉलम में हां भर दी थी, उनके लिए राहत की खबर है। ऐसे सभी दिव्यांगों के लिए सभी जिलों में 24 से 26 फरवरी तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। ऐसे दिव्यांगों को कॉल कर बुलाया जाएगा और उनके मेडिकल कर सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे।

सर्टिफिकेट बनाने का काम सीएमओ कार्यालय की तरफ से किया जाएगा। यह कैंप बूथ लेवल, ब्लॉक स्तर या जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, यह निर्णय हर जिले में प्रशासन द्वारा दिव्यांगों की सुविधा के अनुसार लिया जाएगा। दिव्यांगों को कैंप संबंधित जानकारी देने के लिए सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है, जो उनको कॉल करके संबंधित कैंप की जानकारी देंगे और संबंधित क्या-क्या कागजात लाने हैं, उसके बारे में भी बताया जाएगा।

जन्म तिथि का होगा सत्यापन

इस दौरान डेट ऑफ बर्थ की वेरिफिकेशन (सत्यापन) किया जाएगा, ताकि बुजुर्गों को पेंशन बनवाते समय दिक्कत न आए। इसके लिए 2017 से पहले बना वोटर कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा। लोग अपने एमसी कार्यालय के अलावा ब्लॉक में बैठे क्रीड कर्मचारियों और डीआरडीए हॉल में इसे ठीक करा सकेंगे।

जाति प्रमाणपत्र

यदि किसी ने पीपीपी में अपनी जाति ठीक करानी है तो उसे भी ठीक किया जाएगा। इसके लिए यदि किसी के पास परिवार में कोई पुराना जाति प्रमाण पत्र है तो वह लाकर दिखाना होगा। उसी के आधार पर उसे ठीक किया करवाया जा सकेगा। यह भी क्रीड कर्मचारी एमसी कार्यालय, डीआरडीए हॉल या बीडीपीओ कार्यालय में ठीक करेंगे।

24 से 26 फरवरी तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसमें जिन दिव्यांगों ने पीपीपी में दिव्यांग ऑप्शन में हां लिखी है और सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किया है, उनके विशेष कैंप में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सर्टिफिकेट बनवाए जाएंगे। इसकी प्लानिंग तैयार की जा रही है। – वैशाली सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त, महेंद्रगढ़



Source link