चंडीगढ़. हरियाणा में मनोहर सरकार का चौथा बजट गुरुवार को पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल गठबंधन सरकार का यह चौथा बजट होगा. विधानसभा में मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री 2023 -24 बजट पेश करेंगे. गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से सदन बजट पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, विधानसभा पहुंचने से पहले सुबह 10:00 बजे सीएम आवास पर मुख्यमंत्री बजट की प्रति पर साइन करेंगे. वहीं, बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया से रूबरू होंगे. हरियाणा सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. हरियाणा में अगले साल चुनाव होने हैं और ऐसे में बजट में लोक लुभावन घोषणाओं की उम्मीद है.
कितने करोड़ का बजट
सीएम मनोहर लाल ने बीते साल 1 लाख 77 हजार 255 करोड़ का बजट पेश किया था. साल 2020-21 में 1 लाख 53 हजार 384 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. इस साल एक लाख 85 हजार करोड़ का बजट पेश करने की उम्मीद है. बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान भी मनोहर लाल बजट की बैठकों में व्यस्त रहे थे.
पहला और दूसरा दिन रहा हंगामेदार, हई तीखी बहस
बजट सत्र में विपक्ष लगातार सदन में सरकार को घेर रहा है. सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे हैं. अब तक सदन में खेल मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस हमलावर रही. हिसार एयरपोर्ट मामले को लेकर सदन में हंगामा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandigarh latest news, CM Manohar Lal, Haryana Budget
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 08:39 IST