
हरियाणा रोडवेज
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा सरकार ने रोडवेज की बसों में सफर करने वाले मध्यमवर्गीय परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को राहत दी है। अब प्रदेश में 60 वर्ष के लोगों को पचास प्रतिशत बस किराए में छूट मिलेगी। पहले यह छूट 65 वर्ष के लोगों को मिलती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन के बेड़े में 31 मार्च तक 500 नई बसें शामिल हो जाएंगी। रोडवेज में इस समय बसों का बेड़ा 4500 है, जिसे बढ़ाकर 5300 किया जाएगा। किलोमीटर प्रणाली के माध्यम से प्रदेश में एक हजार नई बसों को शामिल किया जाएगा जिसमें 200 मिनी बसें शामिल हैं। हरियाणा सरकार अब बसों में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों की गणना भी करेगी। इसके लिए बसों में सेंसर लगाए जाएंगे। बजट में दावा किया गया है कि इस प्रक्रिया को लागू करने से हर साल 150 करोड़ के राजस्व की बचत होगी।
बजट में पीपीपी मोड पर गुरुग्राम, बल्लभगढ़, हिसार, सोनीपत, करनाल और पीपली में नए मल्टी मॉडल बस पोर्ट बनाने तथा गुरुग्राम में सिटी सेंटर के पास एक सिटी इंटरचेंज टर्मिनल स्थापित करने का एलान किया गया है। हरियाणा में अब वाहन खरीद के साथ ही डीलर प्वांइट पर वाहनों का पंजीकरण होगा। हरियाणा सरकार ने अगले एक साल में भिवानी और नूंह में दो ड्राइविंग स्कूल खोलने का एलान भी किया है।