
अभय चौटाला।
– फोटो : फाइल
विस्तार
विधायक अभय चौटाला ने कहा कि जब से हरियाणा में गठबंधन की सरकार बनी है तब से प्रदेश में 24 घोटाले हो चुके हैं। सदन के पटल पर पिछले तीन वर्षों में कई बार शराब घोटाले पर चर्चा कराने की मांग करते रहे हैं, मगर अब तक कुछ नहीं हुआ। सरकार घोटालेबाजों को बचाने में लगी है। सदन के पटल पर आज तक इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। लगातार इसे टाला जा रहा है। आज भी इस मुद्दे को उठाया था और जब तिथि बताने को कहा तो विधानसभा अध्यक्ष मुझसे उलझ गए।
अभय ने कहा कि बतौर विधानसभा अध्यक्ष सदन की मर्यादा का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सदस्य आवेश में आ सकते हैं। कार्रवाई के डर से वह माफी भी मांग सकते हैं, मगर इस तरह से अगर विधानसभा अध्यक्ष ही आवेश में आएंगे तो उन पर कार्रवाई कौन करेगा ? चौटाला ने कहा कि आज जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हुआ, वह निंदनीय है।
उन्होंने मुझे कहा कि वह उन्हें बख्शेंगे नहीं। मैं पूछता हूं कि विधानसभा अध्यक्ष ने अब से पहले कितनों को नहीं बख्शा? उन्होंने कहा कि विपक्ष कमजोर है। सत्ता पक्ष से दबता है। सरकार जो चाहती है, वही करती है।