
HBSE Gate
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा के सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी। इसके लिए एचबीएसई ने विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड अधिकारियों ने सभी स्कूल प्राचार्यों को आदेश जारी किए हैं कि वे अपने स्कूल के विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड ध्यानपूर्वक पढ़ कर यह जांच करें की उसमें कोई गलती तो नहीं है।
अगर विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो प्राचार्यों को परीक्षा होने से पहले उस गलती को बोर्ड से संपर्क करके ठीक करवाना होगा। अगर कोई प्राचार्य ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ बोर्ड के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एचबीएसई का कहना है कि पिछले वर्षों में देखने में आया था कि कई स्कूलों के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में गलतियां रह गई थी।
जैसे परीक्षार्थियाें के फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र का पता आदि गलत छप जाता है। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन काफी परेशान होना पड़ता है। इस बार एचबीएसई ने प्राचार्याें को ही गलतियां ठीक करवाने के आदेश जारी किए हैं।
10वीं व 12वीं के विद्यार्थी ये रखें ध्यान
- एडमिट कार्ड ए-4 साइज पेपर पर रंगीन होना अनिवार्य है।
- एडमिट कार्ड केवल पात्र परीक्षार्थियों को ही जारी किए जाएंगे।
- एडमिट कार्ड पर पहले ही स्केन किया गया फोटो चिपकाना है व सत्यापित करवाना है।
- दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक को परीक्षा में बैठाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज लाने जरूरी हैं।
- परीक्षा समय से आधा घंटा पहले एंट्री शुरू होगी।
- एडमिट कार्ड की लेमिनेशन नहीं करवानी है। क्योंकि एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने हैं।
- परीक्षार्थियों को स्कूल की वर्दी पहनकर परीक्षा में आना है, विद्यालय आईडी कार्ड व आधार कार्ड लाना है।
- परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर का प्रयोग भी नहीं होगा।
- शहीद सैनिकों के आश्रित दिव्यांग परीक्षार्थी व खिलाड़ी परीक्षार्थी जो देश-विदेश में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण परीक्षा बाद में देना चाहते हैं वे 23 फरवरी तक बोर्ड को सूचित करेंगे।