HBSE Board Exam 2023 : हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, पांच लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा


HBSE Board Exam 2023 : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBoSE ) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल छात्रों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 27 फरवरी से शुरू हो रही हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 5,59,738 छात्र शामिल होगे. जिसमें 2,96,329 छात्र 10वीं और 2,63,409 छात्र 12वीं के हैं. बोर्ड परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी. हरियाणा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में 1475 केंद्र बनाए हैं.

बिना एडमिट कार्ड के नहीं दे सकेंगे परीक्षा

छात्रों के एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट ए4 पेपर साइज का होना चाहिए. छात्रों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने छात्रों से अपील की है कि वे अपने हॉल टिकटों की अच्छी तरह से जांच करें और किसी भी गलती के मामले में तुरंत बोर्ड कार्यालय को सूचित करें.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं छात्रों के एडमिट कार्ड स्कूल के प्रिंसिपल डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप-

-हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.
-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड का लिंक नजर आएगा, उस पर क्लिक करें.
-अब अपने क्रेडेंशियल्स जैसे, यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
-अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें-
Best Share Market Course: शेयर मार्किट की समझ बेहतर बनाएंगे ये कोर्स, कमा सकेंगे पैसा

govt Scholarship: 12वीं पास को मिलेंगे 25 हजार रुपए महीना तक, रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

Tags: 10th exam, 12th Board exam, Board Exams 2023, Haryana news



Source link