Hisar: युवती से तंग आकर परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मिस यू पापा…


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार

नरवाना क्षेत्र निवासी एक युवती द्वारा ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये वसूलने और 10 लाख रुपये की और मांग करने से परेशान कुलेरी निवासी बलविंद्र (23) ने आदमपुर-जाखोद खेड़ा के बीच ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा था। रेलवे थाना पुलिस ने युवती समेत छह नामजद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

शिकायत में कुलेरी के सत्यवान ने बताया कि नरवाना क्षेत्र निवासी युवती की हमारे गांव में रिश्तेदारी है। उसका अक्सर गांव में आना-जाना था। इसी दौरान मेरे बेटे बलविंद्र और युवती की मुलाकात हो गई थी। दोनों की आपस में बातें होने लगी। कुछ दिन बाद युवती के परिवार को दोनों के प्रेम-प्रसंग का पता चला, तो वे बलविंद्र को ब्लैकमेल करने लगे।

लगातार जान से मारने की धमकी देने लगे। बेटे ने यह बात मुझे बताई तो दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। पंचायत में समझौता हो गया था और युवती की समझौते से पहले पानीपत क्षेत्र के युवक से शादी हो गई थी।

जींद और अग्रोहा में कराया केस दर्ज

समझौते के बाद युवती बार-बार बलविंद्र को फोन कर ब्लैकमेल कर रही थी। युवती व परिजनों ने बलविंद्र पर आरोप लगाकर जींद जिले के गढ़ी और अग्रोहा थाने में झूठे केस दर्ज करवाए और ब्लैकमेल करते रहे। कुछ दिन बाद मेरे बेटे का रिश्ता एक अन्य युवती से तय हो गया और शादी की तारीख 6 दिसंबर 2022 रखी थी। युवती व उसके परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने गढ़ी थाना में दोबारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर रिश्ता तुड़वा दिया। उन्होंने मेरे बेटे से 4 लाख रुपये ले लिए और 10 लाख रुपये की और मांग करने लगे। करीब दो साल से बेटा जो कमाता वह रकम युवती के परिजन ब्लैकमेल करके ले लेते थे। इस बात से परेशान बेटे ने आत्महत्या कर ली।

ये लिखा सुसाइड नोट में

आत्महत्या करने से पहले बलविंद्र द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में लिखा है मिस यू पापा। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार एक परिचित, उसका साला और साले का जीजा हैं। मुझे इन तीनों ने बहुत ज्यादा टॉर्चर किया है। मेरे परिवार को बहुत परेशान किया है। उन्होंने मुझ पर 4-5 बार केस करा दिए और मौके पर गढ़ी थाने में केस कर रखा है। मुझे इन लोगों ने इतना परेशान किया है कि आज मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया हूं। क्योकि मेरी फैमिली का तो इसमें कोई दोष नहीं। मेरी फैमिली का भी नाम लिखवा रखा है। मेरा और युवती का ही रिलेशन था। आज मेरे घर वाले बहुत परेशान हैं। उन लोगों ने 4 लाख रुपये ले लिए और 10 लाख रुपये और मांग रहे हैं। मेरी बहन का नाम भी लिखवा रखा है। बहन का नाम कटवाने के लिए 10 लाख रुपये मांग रहे हैं।

युवक के आत्महत्या करने के मामले में युवती समेत 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। -हरपाल सिंह, रेलवे थाना प्रभारी



Source link