Instagram पर दोस्ती फिर लीव-इन-रिलेशनशिप, अब महिला से दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला


हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में लीव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद अब रेप के दो मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. पहला मामला हिसार शहर का है. यहां पर एक मोहल्ले में लीव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने चूली खुर्द निवासी प्रमोद उर्फ गोलू पर दुष्कर्म करने और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल पहले इसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी.

उसके बाद प्रमोद उसको शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. वह उससे मारपीट भी करता है. उसने शिकायत की, लेकिन दोबारा से शादी का झांसा देकर उसने वह शिकायत वापस दिलवा दी. अब दो फरवरी को वह शराब पीकर घर पर आया और उससे दुष्कर्म किया. महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

लोन की किश्त लेने आता था आरोपी

दूसरे मामले में सातरोड रोड के नजदीक किराये के मकान में लीव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला के साथ सिवानी के दिनेश नाम व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने अब महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने कहा कि दिनेश उससे बैंक लोन की किश्त लेने के लिए आता था. उस दौरान उसकी जान पहचान हुई. बाद में वह एक होटल में गया और दुष्कर्म किया. बाद में उसने शादी का झांसा देकर उसका तलाक भी करवा दिया. अब वह उसके साथ किराये के मकान में रहता है, लेकिन अंतिम बार वह 24 जनवरी को आया था और दुष्कर्म किया. महिला ने आरोप लगाया कि वह उसको जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.

Tags: Gang rape in haryana, Hisar news



Source link