Jhajjar: NIA की टीम ने छोछी गांव में दीपक उर्फ निक्कू के घर मारा छापा, CCTV कैमरे की DVR ले गई साथ


छोछी गांव में दीपक के घर के समीप खड़ी एनआईए व पुलिस टीम गाडियां।

छोछी गांव में दीपक के घर के समीप खड़ी एनआईए व पुलिस टीम गाडियां।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के झज्जर क्षेत्र के छोछी गांव में एनआईए की टीम ने अल सुबह छापा मारा। छापे की कार्रवाई नीरज बवाना गैंगस्टर की मौसी के लड़के दीपक उर्फ निक्कू के निवास पर हुई। बताया जा रहा है कि निक्कू इस समय गांव में नहीं रहता है। काफी समय पहले नीरज बवाना के विरोधी गुट के बदमाशों ने दीपक के भाई शक्ति की 2020 में हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में निलोठी के अशोक प्रधान को गिरफ्तार कर रखा है।

जानकारी के अनुसार छापे की कार्रवाई सुबह 5 बजे से 9 बजे तक चली। टीम ने मौके से दीपक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में लिया है। दीपक के मकान में लोगों की आवाजाही को देखने के लिए डीवीआर को कब्जे में लिया है।

टीम ने निक्कू के चाचा के मकान से बंद मकान की चाबी लेकर घर को खुलवाया और तलाशी ली। टीम की ओर से करीब चार घंटे तक मकान की तलाशी ली गई है। बताया जा रहा है ही दीपक की पत्नी हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर मधुबन में तैनात है और वह वहां पर खुद का काम करता है।

अक्तूबर 2020 में निक्कू के भाई की हुई थी हत्या

जिस समय दीपक के भाई की हत्या की गई उस समय वह गांव के खेल मैदान में बैडमिंटन खेल रहा था। बताया जा रहा है कि शक्ति दिल्ली में रहता था और वह हत्या से करीब 6 महीने पहले ही गांव में आया था। पहले वह बुलेट प्रूफ जैकेट पहनता था, लेकिन कुछ समय बाद उसने वह जैकेट पहननी बंद कर दी। इसके बाद अक्तूबर 2020 को उसकी गांव के खेल स्टेडियम में शाम के समय हत्या कर दी थी।

पिछले साल भी शहर में एनआईए की टीम ने मारा था छापा

पिछले साल 18 अक्तूबर को शहर में कच्चा बाबरा रोड पर स्थित गैंगस्टर नरेश उर्फ शेट्ठी के घर एनआईए की टीम ने छापा मारा था। इस दौरान करीब 4 घंटे तक शेट्ठी के परिजनों से पूछताछ की और घर को खंगाला। हालांकि टीम को कुछ खास नहीं मिला था। टीम ने घर में शेट्ठी द्वारा अर्जित गई अवैध संपत्ति और बैंक डिटेल को खंगाला था।

एनआईए की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है। बंद मकान को खुलावकर जांच के लिए कुछ जरूरी कागजात लेकर गई है। – वसीम अकरम, पुलिस अधीक्षक, झज्जर।



Source link