
हादसे से बाद की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जींद में गांव किलाजफरगढ़ के पास सुबह 8 बजे जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर पंजाब रोडवेज की बस तथा कार के बीच हुई भिड़ंत में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीजीआई रोहतक ले जाया गया है। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि कार सवार लोग कहां के रहने वाले हैं। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राहगीरों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
पंजाब रोडवेज की बस दिल्ली से जींद की तरफ आ रही थी। जब वह गांव किलाजफरगढ़ के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही कार को साइड जा लगी। जिसमें कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को निकाल पीजीआई रोहतक पहुंचाया जबकि एक व्यक्ति के शव को जुलाना सीएचसी में रखवाया गया है। कार सवार लोग जींद से रोहतक की तरफ जा रही थी जिस पर दिल्ली का नंबर लगा हुआ है जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि कार सवार मृतक तथा घायलों की पहचान नहीं हो पाई है घायलों को पीजीआई रोहतक ले जाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।