
अपने कान से फटा हुआ मांस दिखाती रोशनी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के जींद के सफीदों नगर के समीप रजवाहा नंबर तीन के पास एक बाइक सवार युवक ने रविवार शाम करीब चार बजे लकड़ियां बीन रही बुजुर्ग महिला के दोनों कानों से बालियां नोच लीं और मौके से भाग गया। महिला के दोनों कानों से मांस भी फट गया, जिससे वह लहूलुहान भी हो गई। पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
गांव बहादुरपुर निवासी महिला रोशनी अपनी जेठानी के साथ रजवाहा नंबर तीन के पास लकड़ियां बीन रही थी। एक बाइक सवार युवक आया और महिला को लकड़ियां बीनने को लेकर धमकाने लगा। उसने महिला के कानों में बालियां देखकर कहा कि वह अपने कानों की बालियां उसे दे दे, लेकिन महिला ने बालियां देने से मना कर दिया।
इस पर युवक ने महिला को नीचे गिराकर उसके दोनों कानों से बालियां नोच लीं और फरार हो गया। इस दौरान आरोपी युवक ने महिला को एक हथियार भी दिखाया। पीड़िता ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। रोशनी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक के लंबे बाल थे।
पीड़िता ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने के लगाए आरोप
इस मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि वह शहर थाने में शिकायत देने गई थी, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पहले मेडिकल करवाकर आने के लिए कहा। कोई कार्रवाई न होते देख महिला ने एक निजी क्लीनिक पर पहुंचकर अपने कानों का इलाज करवाया। महिला ने बताया कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। उसकी दोनों बालियां करीब पौने तोले की थी। इस घटना में उसे करीब 40 से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
21 फरवरी को भी हुई थी वारदात
इसी प्रकार की वारदात 21 फरवरी को नगर के रेलवे स्टेशन के पास फिजियोथेरेपी करवाने आई 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला शकुंतला के साथ भी हुई थी। तीन अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर उसके पास आए थे और महिला को उसका इनाम निकलेगा यह कहकर एक पर्ची निकालने के लिए कहा। इस पर शकुंतला ने मना कर दिया, लेकिन इनमें से एक युवक ने पर्ची निकालकर कहा कि माता जी! आपका 500 रुपये का इनाम निकल गया है और उन्होंने बुजुर्ग महिला को 500 का नोट थमा दिया। उसके बाद फिर से महिला को पर्ची निकालने के लिए कहा गया।
महिला के द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद वे उसे एक साइड में ले गए और खुद ही महिला से एक और पर्ची निकालकर उसे 100-100 के दो नोट दे दिए। फिर उन युवकों ने कहा कि आंटी जी आप अपने कंगन दिखाओ, आपका एक लाख का इनाम निकलेगा। महिला ने जब साफ मना कर दिया तो उन युवकों ने महिला के हाथों से छीना झपटी करते हुए कंगन निकालने का प्रयास किया। बुजुर्ग महिला ने उनका डटकर मुकाबला किया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार व राहगीर इकट्ठा हो गए। मामले को उलझता हुआ देखकर तीनों युवक मोटर साइकिल छोड़कर भाग गए थे थे।
मेरे संज्ञान में अभी यह मामला नहीं आया है। शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। – रिसाल सिंह, सब इंस्पेक्टर सिटी थाना