
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैथल के खल मिल मालिक के एक चालक ने तीन अन्य युवकों के साथ खल बेचकर बरामद हुई 20 लाख रुपये की नकदी को तीन अन्य के साथ मिलकर हड़पने का प्रयास किया। नकदी को चोरी हुआ बताकर चारों में आपस में बांट लिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर 15 घंटे में ही चारों को गिरफ्तार कर 19 लाख रुपये की राशि बरामद कर ली। एक लाख रुपये की बरामदगी के लिए एक को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। तीन को पेश कर जिला जेल भेज दिया है।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर 15 घंटे में किया खुलासा, 19 लाख किए बरामद
युवकों की गिरफ्तारी की जानकारी सिविल लाइन थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी रविंद्र सांगवान ने दी है। सांगवान ने बताया कि व्यापारी सचिन बंसल के चालक राजेश ने रुपये की चोरी की योजना बनाई थी। इसमें उसने अपने साथी देवेंद्र, संजीव और मलकित को शामिल किया। चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के 19 लाख रुपये बरामद किए हैं।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजेश, देवेंद्र, संजीव व मलकित को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोपी राजेश से छह लाख, मलकित से 2.25 लाख, देवेंद्र से 3.75 लाख और संजीव से साढ़े सात लाख रुपये बरामद किए हैं। जो कुल 19 लाख रुपये बनती हैं।
यह था मामला-मॉडल टॉउन निवासी सचिन बंसल ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी थी कि उसकी उद्योग मार्ग पर एक फैक्ट्री है। उनका बंसल कॉटन के नाम से खल बनाने का काम है। 23 फरवरी को गांव कक्हेड़ी निवासी चालक राजेश सिंह फैक्टरी की गाडी में माल लेकर भिवाडी से आ रहा था। इसमें मैनेजर ने चार दिन की कलेक्शन के 20 लाख रुपये गाड़ी में रखे बारदाने में डालकर रखे हुए थे। यहां आने पर 20 लाख रुपये गायब मिले। पुलिस ने शिकायत मिलने पर उपरोक्त कार्रवाई की है।