latest बला की खूबसूरत है IPL स्‍टार की वाइफ, पर बैटर है 2 बॉलीवुड बालाओं का दीवाना, बीवी से है टॉम-जैरी सा रिश्‍ता

हाइलाइट्स

आईपीएल में केकेआर का हिस्‍सा हैं नीतीश राणा
वाइफ सांची मारवाह हैं इंटीरियर डिजाइनर

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कई मैचों में अपने बैट से तहलका मचा चुके कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्‍टार बैटर नीतीश राणा (Nitish Rana) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. नितीश की वाइफ सांची मारवाह (Saachi Marwah) टॉप इंटीरियर डिजाइनर हैं. सांची खूबसूरती में बॉलीवुड बॉलाओं को टक्‍कर देती हैं. नितीश का सांची के साथ रिश्‍ता टॉम एंड जैरी जैसा है और वह बॉलीवुड की 2 एक्ट्रेस के दीवाने हैं.

नीतीश राणा के मुताबिक, मैं और सांची एक दूसरे को बहुत प्‍यार करते हैं. हमारी नोंक-झोक भी होती है. इस रिश्‍ते को आप टॉम एंड जैरी जैसा मान सकते हैं. एक शो में नीतीश ने खुलासा किया कि उन्‍हें डायरी लिखने की आदत है. जब उनसे पूछा गया कि डायरी में आपने क्रश का भी जिक्र है क्या तो उन्होंने कहा बचपन का क्रश मिल नहीं सकता, इसलिए उसको लिखने का कोई मतलब नहीं है. नीतीश ने कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण का जिक्र करते हुए कहा कि ये दोनों ही एक्ट्रेस उन्‍हें बेहद पसंद हैं.

घर पर नहीं होती क्रिकेट की बात
नीतीश राणा के साथ शो में मौजूद सांची मारवाह ने कहा कि हम दोनों की आदतें बिल्कुल अलग हैं, जो अब काफी बदल भी गई हैं. पहले मुझे पार्टी करना पसंद था और नीतीश को घर पर रहना. अब मुझे घर पर रहना पसंद है और नीतीश को पार्टी करना. हम दोनों एक दूसरे को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं. सांची ने कहा, हम जब भी बातें करते हैं तो उसमें क्रिकेट का जिक्र नहीं होता. उसके बारे में नितीश मुझसे बेहतर जानते हैं, तो मैं क्रिकेट पर उनसे बात ही नहीं करती.

VIDEO: 42 की उम्र में कैफ का कमाल… हवा में लगाई डाइव… और एक हाथ से लपक लिया हैरतअंगेज कैच

रोहित करेंगे वापसी, कौन होगा बाहर? क्‍या तूफानी पेसर को मिलेगा मौका, जानें दूसरे ODI में टीम इंडिया की संभावित 11

2018 से हैं केकेआर के साथ
भारत के लिए एक वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके नितीश राणा 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में नितीश ने 14 मैचों 27.77 के औसत से 361 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 143.82 का रहा था.

Tags: IPL, KKR, Nitish rana


Source link

About mkadmin

Check Also

IPL: रिकी पोंटिंग ने तैयार किया पंत का विकल्प, विकेटकीपर बनने की रेस में खूंखार बैटर भी, जड़ चुका है तिहरा शतक

latest IPL: रिकी पोंटिंग ने तैयार किया पंत का विकल्प, विकेटकीपर बनने की रेस में खूंखार बैटर भी, जड़ चुका है तिहरा शतक

नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद …

Leave a Reply

%d bloggers like this: