08
28 साल के पलाश मुच्छल एक फिल्म डायरेक्टर, लेखक, म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. पलाश ने ढिश्कियाऊं फिल्म में संगीत दिया था और यह उनकी डेब्यू फिल्म थी. पलाश ने भूतनाथ रिटर्न्स फिल्म में भी संगीत दिया है. फिल्म का गाना ‘पार्टी तो बनती है’ काफी फेमस भी हुआ था. (Palaash Muchhal/Instagram)