हाइलाइट्स
शुभमन गिल की बेजोड़ पारी के दम पर गुजरात ने आरसीबी को हराया
आईपीएल के 14 मैचों में शुभमन गिल 680 रन बना चुके हैं
नई दिल्ली. युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. हार के साथ आरसीबी का इस आईपीएल में सफर खत्म हो गया. गुजरात की जीत का फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ. मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि आरसीबी इस दौड़ से बाहर हो गई. आरसीबी के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने शुभमन गिल के साथ साथ उनकी बहन को भी निशाना बनाया. खुद को आरसीबी का फैंस बताने वाले मुट्ठीभर ये लोग गिल और उनकी बहन शाहनील गिल (Shahneel Gill) पर सोशल मीडिया के जरिए भड़ास निकालने लगे. दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा है कि अपशब्द कहने वालों को नहीं नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘ शुभमन गिल की बहन को अपशब्द कहना बेहद शर्मनाक है. क्योंकि जिस टीम को वो लोग फॉलो कर रहे थे वह टीम हार गई. इससे पहले हमने विराट कोहली की बेटी को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी. दिल्ली महिला आयोग (DCW) उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने गिल की बहन को अपशब्द कहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
शुभमन गिल की बहन को ट्रोल किया जा रहा है.
शुभमन गिल ने आरसीबी के खिलाफ 52 गेंदों पर 102 रन बनाए
आरसीबी के खिलाफ शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उन्होंने इस दौरान 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
आईपीएल 2023 में 680 रन बना चुके हैं गिल
शुभमन गिल आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी टीम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. गुजरात के इस कामयाबी में गिल का अहम रोल रहा जिन्होंने 14 मैचों में 680 रन ठोक दिए हैं. वह 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में उन्होंने मजबूती से अपनी दावेदार पेश की है.
.
Tags: IPL 2023, Shubman gill, Swati Maliwal
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 20:00 IST