हाइलाइट्स
केएल राहुल हुए बुरी तरह ट्रोल
फैंस बोले- अब 25 इनिंग बाद मारेगा
नई दिल्ली: भारत (19 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे खेल रहा है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए शुरूआत काफी खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, शुभमन गिल 0 पर आउट हो गए. फैंस को उम्मीद थी कि पिछली बार की तरह केएल राहुल मैच को संभालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह 9 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद फैंस ने उनपर जमकर मीम्स बनाए.
सूर्यकुमार यादव के 0 पर आउट होने के बाद केएल राहुल बैटिंग करने उतरे. उन्होंने 12 गेंद खेलें और 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू कर दिया.
फैंस ने लिए मजे:
एक फैन ने लिखा कि केएल राहुल फार्म में वापस आ चुके हैं. अब उनकी अगली अच्छी परफॉर्मेंस 25 इनिंग्स के बाद देखने को मिलेगी.
एक फैन ने राहुल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,” एक पारी में अच्छा खेलकर मैंने 10 15 मैचों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.
एक फैन ने लिखा, “शेट्टी का दामाद 2 दिन में बर्बाद”
संजू सैमसन को किया याद
एक फैन ने लिखा कि जितने मौके केएल राहुल को दिए रहे हैं. उतने मौके संजू सैमसन को दिए जाते तो काफी अच्छा होता.
अन्य फैंस ने भी लिए मजे:
सचिन तेंदुलकर ने सुनाई हरभजन सिंह के साथ पहली मुलाकात की कहानी, बोले-आता और…
Fantastic innings by KL Rahul His amazing form continues #INDvsAUS pic.twitter.com/IdGppq8Dfk
— Daniel Sekhar (@rk_mahanti) March 19, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Team india
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 17:20 IST
Source link