हाइलाइट्स
शिवम दुबे आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं
CSK की ओर से शिवम दुबे आईपीएल में उड़ा रहे हैं चौके और छक्के
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर बाउंड्री लगते हुए देखने का अलग ही रोमांच है. आईपीएल-2023 में प्लेऑफ मैच शुरू होने तक 2057 चौके और 1066 छक्के लग चुके हैं. ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस के साथ फैंस में यह जानने की उत्सुकता भी होती है कि कौन सा बैटर मौजूदा सीजन में सबसे अधिक छक्के (Most sixes in IPL 2023)लगाता है. इस मामले में फिलहाल फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) 36 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं लेकिन प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए टूर्नामेंट अब खत्म हो चुका है, ऐसे में दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे (Shivam Dube) के डु प्लेसी को पीछे छोड़ने की पूरी संभावना है.
शिवम ने अब तक 14 मैचों की 12 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 33 छक्के लगाए हैं. छक्कों के मामले में आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल (31 छक्के) तीसरे, केकेआर के रिंकू सिंह ( 29 छक्के) चौथे और सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ (28 छक्के) पांचवे स्थान पर हैं.
चूंकि फाफ के अलावा मैक्सवेल और रिंकू की टीमों का अभियान आईपीएल के इस सीजन में खत्म हो चुका है, ऐसे में छक्कों की रेस में मुख्य मुकाबला एक ही टीम-चेन्नई सुपर किंग्स के दो प्लेयर शिवम और ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) में ही होने भी संभावना है. छक्कों की रेस और टूर्नामेंट में मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन व मार्कस स्टोइनिस (26-26 छक्के) और मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (24 छक्के) इस समय शिवम से पर्याप्त अंतर से पीछे हैं.
शिवम,स्टोइनिस और हेटमायर इस मामले में है बेजोड़
आईपीएल-2023 में 20 से अधिक छक्के लगाने वाले बैटर्स में शिवम, स्टोइनिस और शिमरन हेटमायर ने चौकों से अधिक छक्के लगाए हैं. शिवम का रिकॉर्ड तो इस मामले में बेजोड़ ही है. उन्होंने अब तक 12 चौके और 33 छक्के लगाए हैं. इस लिहाज से उनके छक्को की संख्या चौकों की तुलना में दोगुना से अधिक (करीब तीन गुना) है. निकोलन पूरन ने 26 चौके और इतने ही छक्के लगाए हैं जबकि स्टोइनिस ने 23 चौके और 26 छक्के जड़े हैं.
20 से अधिक छक्के लगाने वाले एक अन्य बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के हेटमेयर ने चौकों (12 चौके) से करीब दोगुने छक्के (23 छक्के) लगाए हैं, वैसे उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है. आईपीएल में 2019 से खेल रहे शिवम ने अब तक 49 मैचों में 58 चौके और 71 छक्के लगाए हैं. वे टूर्नामेंट के उन चंद बैटरों में हैं जिन्होंने चौकों से अधिक छक्के लगाए हैं.
बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं शिवम
वैसे भी 29 वर्ष के बाएं हाथ के बैटर शिवम दुबे की इमेज गेंद पर ताकतवर प्रहार कर खूब छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की है. घरेलू क्रिकेट में एक ओवर मे पांच छक्के लगाने का कारनामा शिव दुबे दो बार कर चुके हैं. 2018 में IPL के ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई से खेलते हुए शिवम ने वडोदरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में एक ओवर में 5 छक्के ठोके थे. इससे पहले MPL में भी वह प्रवीण तांबे जैसे बेहतरीन स्पिनर को 6 गेंदों पर पांच छक्के जड़कर चर्चा में आए थे. युवराज सिंह को शिवम दुबे अपना आदर्श मानते हैं ओर उनकी ही तरह जबर्दस्त टाइमिंग से बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं.
.
Tags: Faf du Plessis, IPL 2023, Ruturaj gaikwad, Shivam Dube
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 18:46 IST